टीम इंडिया ने श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ, 6 विकेट से जीता आखिरी मुकाबला| Hindi News

admin

Share



नई दिल्ली: टीम इंडिया ने श्रीलंका को आखिरी टी20 मैच में 6 विकेट से मात दी.इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया. तीसरे टी20 में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुकाबले में श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. श्रीलंका ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए. भारतीय बल्लेबाजों ने 147 रनों के लक्ष्य को आराम से हासिल कर लिया. 
फिर चमके श्रेयस अय्यर
श्रीलंका ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भारत के सामने 147 रन का टारगेट रखा था. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने  4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की इस जीत के हीरो भी श्रेयस अय्यर रहे. श्रेयस अय्यर ने 73 रन की पारी खेली. इससे पहले टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में दुष्मंता चमीरा ने रोहित शर्मा को 5 रन पर आउट किया. दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने  28 गेंदों पर 45 रन जोड़े. इसके बाद सैमसन 18 रन बनाकर आउट हुए. दीपक हुड्डा ने भी जीत में 21 रन का योगदान दिया.
 
भारतीय गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन
सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. आखिरी मैच में मोहम्मद सिराज और आवेश खान को मौका मिला जिसका दोनों ही खिलाड़ियों ने पूरा फायदा उठाया. सिराज ने 4 ओवर में 22 रन दे कर 1 विकेट अपने नाम किया. आवेश ने 4 ओवर में 23 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए. हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई के नाम 1-1 विकेट रहा. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका टॉप स्कोरर रहे. शनाका ने 74 की पारी खेली.
भारतीय टीम ने जीती सीरीज
भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. श्रीलंका ने भारत को जीतने के लिए 184 रनों का टारगेट दिया, भारत ने श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा की घातक बल्लेबाजी के दम पर मैच जीत लिया. विराट कोहली की जगह खेल रहे श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों में 74 रन बनाए. अंत में जडेजा ने आतिशी बल्लेबाजी की, उनकी बैटिंग देखकर विपक्षी गेंदबाजों दांतो तले उंगलियां दबा लीं. 
ईशान किशन हुए बाहर
तीसरे टी20 से ठीक पहले भारतीय टीम के युवा घातक ओपनर ईशान किशन इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. ईशान दूसरे टी20 के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया था. बता दें कि दूसरे टी20 मैच में ईशान किशन के सिर में श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा की एक 146 Kmph की रफ्तार वाली बाउंसर जा लगी. गेंद इतनी जोर से लगी कि ईशान कुछ देर तक मैदान पर ही बैठे रहे. ईशान किशन इस समय कांगड़ा के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. ईशान अस्पताल से तो आ गए लेकिन उनको आखिरी टी20 से बाहर होना पड़ा है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका: पथुम निसानका, दनुष्का गुणथिलका, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, जेफरी वेंडरसे, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अवेश खान
 
 



Source link