टीम इंडिया ने जीता टॉस, रोहित शर्मा ने किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला| Hindi News

admin

Share



नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.नियमित कप्तान रोहित शर्मा की इस सीरीज से वापसी हुई है. फुलटाइम कप्तान बनने के बाद रोहित की यह वनडे सीरीज है. इसमें वो कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. 
ओपनिंग जोड़ी पहले ही से तय 
भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी पहले से ही तय है. टीम इंडिया के कई स्टार प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस की तरफ से धाकड़ बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन बैटिंग करेंगे. साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय मध्यक्रम बुरी तरीके से फेल रहा था ऐसे में अगर टीम इंडिया को ये मैच जीतना है, तो मिडिल ऑर्डर को दम दिखाना होगा. सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे. 
बुमराह-शमी नहीं हैं शामिल 
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. ऐसे में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी का अगुवाई करते हुए दिख सकते हैं. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनरों की मददगार होती हैं, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा तीन स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकते हैं. दर्शकों को कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी मैदान पर दिख सकती है. 
खास होगा 1000वां वनडे
1000वां वनडे टीम इंडिया के लिए बहुत ही खास होने वाला है. भारत ने अपना पहला वनडे 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. 48 सालों के वनडे इतिहास में मैन इन ब्लू ने दो वर्ल्ड कप (1983, 2011) अपने नाम किए. टीम ने 2000 और 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया. 
दोनों टीमें:
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर , शाहरुख खान.
वेस्टइंडीज- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलन, एनक्रुमाह बॉनर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रूक्स, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ और हेडन वाल्श जूनियर.



Source link