टीम इंडिया में हुआ बड़ा ब्लंडर… मैच विनर बल्लेबाज को निकाला गया बाहर, ऑस्ट्रेलिया आते ही फूट गई किस्मत!

admin

टीम इंडिया में हुआ बड़ा ब्लंडर... मैच विनर बल्लेबाज को निकाला गया बाहर, ऑस्ट्रेलिया आते ही फूट गई किस्मत!



India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. पर्थ टेस्ट के पहले ही दिन कंगारू गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी है. लंच से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने मिलकर टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया है. लंच ब्रेक तक भारत ने 51 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए. यशस्वी जायसवाल (0), देवदत्त पडिक्कल (0), विराट कोहली (5) और केएल राहुल (26) इन सभी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए हैं.
टीम इंडिया में हुआ बड़ा ब्लंडर…
कुछ समय पहले तक ऐसा माना जा रहा था कि सरफराज खान ने भारतीय टेस्ट टीम में नंबर-6 बल्लेबाजी पोजीशन पर अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया आते ही कहानी में नया मोड़ आ गया. सरफराज खान को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में सरफराज खान का पत्ता काट दिया. सरफराज खान की जगह नंबर-6 बल्लेबाजी पोजीशन पर ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है. ध्रुव जुरेल इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर आउट हो गए.
मैच विनर बल्लेबाज को निकाला गया बाहर
हेड कोच गौतम गंभीर और भारतीय मैनेजमेंट टीम इंडिया में लगातार प्रयोग कर रहे हैं, जिसका असर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी पड़ रहा है. सरफराज खान की बात करें तो वह टेस्ट क्रिकेट में बड़ी-बड़ी पारियां खेलने का टेम्परामेंट रखते हैं. पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में सरफराज खान ने 150 रनों की पारी खेली थी. याद दिला दें कि इस दौरान भारत के ज्यादातर बड़े-बड़े बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे थे, लेकिन सरफराज खान ने अपनी क्लास और टेम्परामेंट का बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली थी.
पर्थ टेस्ट में अब तक क्या-क्या हुआ?
टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आई तो हेड कोच गौतम गंभीर और भारतीय मैनेजमेंट का सरफराज खान पर भरोसा टूटता हुआ नजर आया. सरफराज खान को पर्थ टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज उछाल और रफ्तार का सामना नहीं कर सके. केएल राहुल (74 गेंद में 26 रन ) को छोड़कर कोई बल्लेबाज थोड़ी देर भी नहीं टिक सका. युवा यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल तो खाता भी नहीं खोल पाए जबकि विराट कोहली (5) का खराब फॉर्म जारी रहा. लंच के समय ऋषभ पंत 10 और ध्रुव जुरेल चार रन बनाकर खेल रहे थे.



Source link