T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी ऐसा है, जो टी20 वर्ल्ड कप में चुने जाने के बावजूद इस टूर्नामेंट का एक भी मैच नहीं खेल पाएगा. इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए तो चुन लिया गया है, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा उसे टूर्नामेंट के एक भी मैच में मौका नहीं देंगे. ऐसे में इस खिलाड़ी को अब पूरे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बेंच पर बैठना पड़ेगा या फिर पानी पिलाना पड़ेगा.
टीम इंडिया में होते हुए भी टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी!
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे. इस खिलाड़ी की मौजूदा फॉर्म को देखें तो वह बहुत डराती है. पर्थ के वाका मैदान पर भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वॉर्म-अप मैच में दीपक हुड्डा की गेंदों की जमकर धुनाई हुई है. दीपक हुड्डा ने इस मैच में पिटाई के दौरान 2 ओवर में 22 रन लुटा डाले. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा.
हैरान कर देगी ये वजह
दीपक हुड्डा की बल्लेबाजी पर भी नजर मारे तो वह भी कुछ खास नहीं रही है. टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दीपक हुड्डा से भी कई गुना बेहतर नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे खतरनाक खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में दीपक हुड्डा को एक भी मैच में खेलने का मौका मिलना बेहद मुश्किल है. रोहित शर्मा ऐसे में दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर