India vs England 1st T20I: भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज कुछ ही घंटो में हो जाएगा. इंग्लिश टीम ने पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग-XI का ऐलान भी कर दिया है. लेकिन इंग्लिश टीम के भारत से घर में मैच जीतना अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा. भारतीय टीम में ऐसे 3 धुरंधर हैं जो मेहमानों को तहस-नहस कर सकते हैं. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जिनके लिए टी20 में सेंचुरी ठोकना बाएं हाथ का खेल है. बाकी दो बल्लेबाजों का भी नाम टी20 में खूब चलता है.
सूर्या का नहीं चला बल्ला
कप्तान सूर्यकुमार यादव को टी20 का किंग कहें तो गलत नहीं होगा. लेकिन इस साल उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा नजर आया है. स्काई ने इस साल कुल 18 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17 में बल्लेबाजी की, लेकिन महज 3 अर्धशतक ठोकने में ही कामयाब रहे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी स्काई का बल्ला खामोश रहा. लेकिन ब देखना दिलचस्प होगा कि स्काई किस अंदाज में बैटिंग करते हैं.
कौन हैं वो 2 खिलाड़ी?
सूर्या के अलावा तिलक वर्मा और संजू सैमसन भी ऐसे बल्लेबाज हैं जो मेहमान टीम की धज्जियां उड़ाने की क्षमता रखते हैं. दोनों ने श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकों में डील की. संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल में लगातार 3 शतक लगाने का कारनामा किया. तिलक वर्मा की बात करें तो उन्होंने सेंचुरियन और जोहन्सबर्ग में शतक ठोक तबाही मचा दी.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: घातक ओपनिंग जोड़ी और शमी के टक्करी की वापसी, टी20 मैच के लिए तैयार सुपर प्लेइंग-XI
शमी की भी हो गई वापसी
टीम इंडिया से टी20 सीरीज जीतना इंग्लिश टीम के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी हो चुकी है. ऐसे में मेहमानों के लिए गेंदबाजी भी काफी चैलेंजिंग होने वाली है. दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कुछ घंटों में एक-दूसरे को टक्कर देंगी.