टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से कटेगा इस खिलाड़ी का पत्ता, कप्तान रोहित पहले टेस्ट में नहीं देंगे जगह!| Hindi News

admin

Share



India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से 13 फरवरी तक नागपुर में भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग 11 चुनने के लिए कई बड़े फैसले ले सकते हैं. सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह मिलना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है. इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन भी काफी खराब रहा है. 
कप्तान रोहित पहले टेस्ट में नहीं देंगे जगह
भारतीय सेलेक्टर्स ने फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम का ऐलान किया है. इस स्क्वॉड में  बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और केएस भरत (KS Bharat) को शामिल किया गया है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में केएस भरत (KS Bharat) प्लेइंग 11 में शामिल किए जाने के लिए बड़े दावेदार  माने जा रहे हैं. ऐसे में ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए इस मैच में खेलना नामुमकिन के बराबर है. 
प्लेइंग 11 में जगह बनाना काफी मुश्किल 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया इस सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के साथ ही मैदान पर उतरने वाली है. भारत की टर्निंग पिच को देखते हुए केएस भरत (KS Bharat) रेस में काफी आगे चल रहे हैं. वह लंबे समय से टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वॉड का भी हिस्सा बन रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में केएस भरत (KS Bharat) का हालिया प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है. 
पहली बार टेस्ट टीम में हुए शामिल 
24 साल के ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया के लिए टी20 और वनडे फॉर्मेट में खेल चुके हैं, वहीं टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किए गए हैं. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 13 वनडे और 27 टी20 मैच खेले हैं. इन वनडे मैचों में उन्होंने 46.09 की औसत से 507 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 दोहरा शतक भी जड़ा है. वहीं, टी20 में उन्होंने 25.12 की औसत से 653 रन बनाए हैं. 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link