टीम इंडिया की Playing 11 में होंगे बड़े बदलाव, न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली इन 3 खिलाड़ियों का काटेंगे पत्ता!

admin

Share



दुबई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज शाम 7:30 बजे से टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जाएगा. महामुकाबला इसलिए, क्योंकि ये मैच क्वार्टर फाइनल की तरह होगा, जिसमें हारने वाली टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह और भी मुश्किल हो जाएगी. इस मैच में विराट कोहली की कप्तानी की अग्निपरीक्षा होगी. भारत को टूर्नामेंट में बने रहने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हर हाल में जीतना होगा. न्यूजीलैंड को हराते ही भारत का काम बेहद आसान हो जाएगा. फिर उसे अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ मैच खेलना है. कमजोर टीमों के खिलाफ अपने अगले बचे हुए 3 मुकाबले जीतकर भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव हो सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन बदलाव पर:  

1. भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती. इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को मैच हारकर कीमत चुकानी पड़ी है. रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का घटिया प्रदर्शन देखने को मिला, जो टीम इंडिया की हार का कारण भी बना. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 25 रन लुटा दिए. भुवनेश्वर कुमार को इस दौरान एक विकेट भी नहीं मिला. भुवी की बात करें तो आईपीएल 2021 के 11 मैच में उन्‍होंने 6 विकेट लिए. उनकी इकोनॉमी 7.97 की रही. पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजों ने भुवी की गेंदों पर शॉट लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ा. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है. शार्दुल ठाकुर गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने में माहिर हैं. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सेलेक्टर्स का भरोसा जीता है. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की तरफ से 16 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 25.09 की औसत और 8.80 की इकॉनमी रेट से कुल 21 विकेट हासिल किए हैं. उनकी बेस्ट बॉलिंग फिगर 3/28 रही. शार्दुल के होने पर निचले क्रम को मजबूती मिलेगी. पिछले 2 साल में शार्दुल के प्रदर्शन की बात करें तो वो सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रहे. 14 पारियों में उन्‍होंने 23 विकेट लिए थे.

2. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए बोझ साबित हो रहे हैं. पिछले लंबे समय से इस खिलाड़ी का फ्लॉप शो जारी है, ऐसे में इस खिलाड़ी की घटिया फॉर्म के कारण भारत को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. सूर्यकुमार यादव को इस मैच में नंबर 4 जैसे अहम बैटिंग पोजीशन पर मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने भरोसा तोड़ दिया और 11 रन बनाकर आउट हो गए. अब लगता है कि विराट कोहली शायद पूरे टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव को मौका नहीं देंगे. सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह पाने का दावा ठोका है. ईशान किशन अगर खेलते हैं, जो उन्हें रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है और केएल राहुल को ओपनिंग से चौथे नंबर पर शिफ्ट किया जा सकता है.

3. वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अश्विन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन कप्तान विराट कोहली का ये फैसला गलत साबित हुआ. वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में 4 ओवरों की गेंदबाजी में 33 रन लुटाए थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वरुण चक्रवर्ती की छुट्टी हो सकती है और आर अश्विन को मौका मिल सकता है. पाकिस्तान के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज सलमान बट ने वरुण चक्रवर्ती का जमकर मजाक उड़ाया. अपने यूट्यूब चैनल पर बट ने कहा, ‘वरुण चक्रवर्ती भले ही मिस्ट्री गेंदबाज हों, लेकिन वो हमारे लिए कोई सरप्राइज नहीं हैं. पाकिस्तान की गलियों में हर बच्चा इसी तरह की गेंदबाजी करता है, जहां गेंदबाज गेंद से फिंगर ट्रिक और अलग-अलग वेरिएशन आजमाते हैं.’  



Source link