टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर की मांग, कोच द्रविड़ से कहा- इन 2 क्रिकेटर्स को करो टीम से ‘OUT’

admin

Share



नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर ने भारतीय टीम से 2 खिलाड़ियों को आउट करने की मांग कर दी है. ये 2 खिलाड़ी हर मैच में टीम इंडिया के लिए विलेन बनते जा रहे हैं. अब इन 2 खिलाड़ियों की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में जगह नहीं बनती. ये 2 खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए नासूर बनते जा रहे हैं. इन 2 खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया (Team India) को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. ज्यादातर क्रिकेट फैंस इन 2 खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) से बाहर चाहते हैं.
टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर की मांग
टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर और विकेटकीपर सबा करीम (Saba Karim) ने भारतीय टीम की 2 कमजोर कड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से ‘OUT’ करने की मांग की है. भारत को कल यानी 11 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक टेस्ट मैच में उतरना है. भारत को साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना होगा.  
इन 2 क्रिकेटर्स को करो टीम से ‘OUT’
पूर्व सेलेक्टर और विकेटकीपर सबा करीम (Saba Karim) ने खेलनीति यू-ट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान कहा, ‘क्‍या हमें रहाणे और पुजारा, जैसे बल्‍लेबाजों को मौका देना चाहिए जो कभी-कभी रन बनाते हैं. अब हमें यह सोचने की जरूरत है कि क्‍या वो टीम में उतना योगदान दे पा रहे हैं, जितना उन्‍हें देना चाहिए. क्‍या अन्‍य बल्‍लेबाज उनसे अतिरिक्‍त दे पाएंगे.’
राहुल द्रविड़ से की ये खास अपील 
सबा करीम (Saba Karim) ने आगे कहा, ‘यह जरूरी है कि मिडिल ऑर्डर की समस्‍या का समाधान जल्‍द से जल्‍द कराया जाए. आपके पास काफी अनुभव है. चार पांच पारियों के बाद आप 40 से 50 रन बना लेते हो, लेकिन क्‍या इसका मतलब है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. मुझे लगता है कि हमने काफी देर कर दी ये सोचते-सोचते कि हमारा मिडल ऑर्डर एक साल से रन नहीं बना रहा है. मिडर ऑर्डर को टीम की रीढ़ की हड्डी माना जाता है.’ 
सबा करीम (Saba Karim) ने आगे कहा, ‘हमें वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनानी होगी. क्‍या हमें ऐसा करने के लिए वो जरूरी कदम उठाने के जरूरत है. ये वो चीज है, जिसके बाद में राहुल द्रविड़ और विराट कोहली को सोचना होगा.’
कभी-कभी रन बनाते हैं ये बल्लेबाज 
सबा करीम (Saba Karim) ने आगे कहा, ‘क्‍या जो बल्‍लेबाजी क्रम हम चुन रहे हैं वो हमें अपनी योग्‍यता का भरपूर प्रदर्शन दे रहा है. क्‍या हम ऐसे युवाओं को टीम में मौका दे सकते हैं जिन्‍होंने घरेलू क्रिकेट में खेलकर काफी अनुभव प्राप्‍त किया है. क्‍या ये युवा टीम में अतिरिक्‍त वेल्‍यू दे पाएंगे. क्‍या हमें रहाणे और पुजारा जैसे अनुभवी बल्‍लेबाजों को मौका देना चाहिए जो कभी-कभी रन बनाते हैं. हम अब यह सोचने की जरूर है कि क्‍या वो टीम में उतना योगदान दे पा रहे हैं जितना उन्‍हें देना चाहिए. क्‍या अन्‍य बल्‍लेबाज उनसे अतिरिक्‍त दे पाएंगे.’

कड़ी आलोचना हो रही
बता दें कि रहाणे और पुजारा पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. दोनों ही भारतीय बल्लेबाजों ने कई महीनों से एक भी शतक नहीं जड़ा है. ऐसे में उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. हालांकि, दोनों ने जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़े थे, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्‍या ये रन काफी हैं, जिसके आधार पर हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर, जैसे बल्‍लेबाजों को बेंच पर ही बैठाए रखा जाए. भारत को कल यानी 11 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक टेस्ट मैच में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से उतरना है.



Source link