टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बने ध्रुव जुरेल, अपनी बैटिंग से दिलाई धोनी की याद| Hindi News

admin

टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बने ध्रुव जुरेल, अपनी बैटिंग से दिलाई धोनी की याद| Hindi News



Dhruv Jurel: इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने फैंस का दिल जीत लिया है. ध्रुव जुरेल ने रांची टेस्ट में अपनी जुझारू बल्लेबाजी से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाई है. भारतीय टीम जब इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में बहुत बड़े संकट से जूझ रही थी, तब ध्रुव जुरेल उसके लिए संकटमोचक साबित हुए हैं. ध्रुव जुरेल ने 149 गेंदों पर 90 रन बनाए. ध्रुव जुरेल की पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे हैं.
बेहद मुश्किल हालात में फंस गया था भारत  ध्रुव जुरेल जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो टीम इंडिया के 161 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे. भारतीय टीम उस वक्त इंग्लैंड के स्कोर से 192 रन पीछे चल रही थी. टीम इंडिया ने इसके बाद महज 16 रनों के अंदर सरफराज खान और रविचंद्रन अश्विन के भी विकेट गंवा दिए. सरफराज खान 14 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं, रविचंद्रन अश्विन 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. यहां भारतीय टीम का स्कोर अब 177 रन पर 7 विकेट हो गया था. 
टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बने ध्रुव जुरेल  
भारतीय टीम अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी और इंग्लैंड के स्कोर से 176 रन पीछे थी. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने यहां से मोर्चा संभाला और कुलदीप यादव के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 76 रनों की पार्टनरशिप की. ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव के बीच हुई ये पार्टनरशिप भारतीय टीम के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं थी. कुलदीप यादव (28) के आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल ने आकाशदीप के साथ मिलकर 40 रन जोड़ दिए. फिर आकाशदीप 9 रन बनाकर आउट हुए. ध्रुव जुरेल इसके बाद आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद सिराज के साथ 14 रन जोड़कर आउट हो गए.      
मोमेंटम भारत के पास
अंत में इंग्लैंड 46 रनों की बढ़त हासिल करने में सफल रहा, लेकिन मोमेंटम भारत के पास होगा, क्योंकि वह बेहद मुश्किल हालात से बाहर निकल आया है. भारत की पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर भारत के खिलाफ 46 रनों की बढ़त हासिल हुई. भारतीय टीम के लिए पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 90 रनों की पारी खेली. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 73 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. टॉम हार्टले को 3 विकेट मिले. जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट हासिल किए. इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर समाप्त हुई थी. जो रूट ने नाबाद 122 रन बनाए थे. वहीं, ओली रॉबिंसन ने 58 रन की पारी खेली थी. भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए हैं. आकाश दीप ने 3 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन को 1 विकेट मिला है.



Source link