टीम इंडिया के लिए हर मैच में विलेन बन रहा ये खिलाड़ी! अब हरभजन ने भी भड़क कर लगाई क्लास| Hindi News

admin

Share



India vs Australia, 1st Test: टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी अपनी ही टीम के लिए हर मैच में विलेन बनता जा रहा है. अब इस खिलाड़ी की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में जगह नहीं बनती. इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया (Team India) को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. ज्यादातर क्रिकेट फैंस इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) से बाहर चाहते हैं. भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी अब इस खिलाड़ी को जमकर लताड़ा है.
टीम इंडिया के लिए हर मैच में विलेन बन रहा ये खिलाड़ी!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ओपनर केएल राहुल का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. केएल राहुल के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया (Team India) को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया को ओपनिंग में केएल राहुल से एक बड़ी शतकीय पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह टीम को बीच मझधार में ही छोड़कर चलते बने. केएल राहुल नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद टीम इंडिया में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
हरभजन ने भी जमकर लताड़ा
केएल राहुल नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए. भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने केएल राहुल के बल्लेबाजी के दौरान रवैये पर सवाल उठाए हैं. हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘केएल राहुल खुद की बल्लेबाजी से बहुत निराश होंगे, क्योंकि वह ज्यादा समय ले रहे हैं. मुझे लगता है कि अगर वह अटैकिंग अप्रोच के साथ बल्लेबाजी करते, तो ज्यादा रन बना सकते थे. मुझे उम्मीद है कि दूसरी पारी में अगर उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिलता है, तो वह अपने कॉन्फिडेंस के लिए थोड़े रन जरूर बनाएंगे.’ 
आकाश चोपड़ा ने लगाया बड़ा आरोप 
इसके अलावा भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वह डरे हुए हैं और टीम इंडिया में अपनी जगह बचाने के लिए खेल रहे हैं. आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘केएल राहुल के पास इतने सारे शॉट हैं. हालांकि वह उपकप्तान हैं, लेकिन शायद उनके दिमाग में यह चल रहा है कि उनकी जगह खतरे में है, इस वजह से उन्हें थोड़ा संभलकर खेलने की जरूरत है. केएल राहुल मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं, आप यहां तक कहते हैं कि मैं पक्षपाती हूं, लेकिन यह एक आसान आउट था.’
बल्ला बुरी तरह फ्लॉप रहा
केएल राहुल की मौजूदा फॉर्म की बात करें तो हाल ही में दिसंबर में खत्म हुई बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल का बल्ला बुरी तरह फ्लॉप रहा था, जिसके बाद केएल राहुल की भारतीय टेस्ट टीम में जगह पर सवाल उठने लगे थे. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने 22, 23, 10 और 2 रन के स्कोर बनाए थे. अगर जल्द ही केएल राहुल ने कुछ शतक नहीं लगाए तो शुभमन गिल उनकी जगह ले सकते हैं. केएल राहुल को अगर भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाए रखनी है, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें कुछ शतक लगाने होंगे.
टीम में टिक पाना मुमकिन नहीं
अगर केएल राहुल ऐसा करने में नाकाम रहे तो शुभमन गिल टेस्ट टीम में उन्हें बतौर ओपनर रिप्लेस कर सकते हैं. केएल राहुल ने 40 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल लिए हैं और उनका बल्लेबाजी औसत 30-35 के बीच है. एक ओपनर का टेस्ट में ऐसा औसत बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. बता दें कि केएल राहुल ने पिछली 9 टेस्ट पारियों में 50, 8, 12, 10, 22, 23, 10, 2, और 20 रन के स्कोर ही बनाए हैं. इस भारतीय सलामी बल्लेबाज ने 2022 में चार टेस्ट मैचों में 17.13 की औसत से केवल 137 रन बनाए हैं. ऐसे में उनका इस प्रदर्शन के दम पर ज्यादा दिन भारतीय टीम में टिक पाना मुमकिन नहीं होगा. दूसरी तरफ टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है. 23 वर्षीय टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने 21 वनडे मैचों में 73.76 की औसत और 109.80 की स्ट्राइक रेट से 1254 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने अपनी 19वीं वनडे पारी में 1000 रन भी पूरे किए हैं. शुभमन गिल ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय और दुनिया के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं. शुभमन गिल अपने आखिरी चार वनडे मैचों में तीन शतक ठोक चुके हैं, जिससे उनकी कातिलाना फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है.  केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 46 टेस्ट मैचों में 34.08 की मामूली सी औसत से सिर्फ 2624 रन ही बनाए हैं. केएल राहुल के नाम टेस्ट क्रिकेट में 7 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं. केएल राहुल का टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट भी बहुत खराब है. केएल राहुल का टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 51.74 है. ऐसे में शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल से बेहतर ओपनर साबित होंगे. 
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link