टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, WTC Final से पहले सामने आई पिच की फोटो| Hindi News

admin

Share



ICC WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच कल से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच से पहले केनिंगटन ओवल मैदान की पिच की तस्वीर सामने आई है. इस पिच की फोटो देखकर टीम इंडिया के होश उड़ सकते हैं. बता दें कि भारत ने 10 साल पहले आखिरी बार ICC का कोई खिताब जीता था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच में इस पिच के मिलने से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
WTC Final से पहले सामने आई पिच की फोटोEspncricinfo ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच से पहले केनिंगटन ओवल मैदान की पिच की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. बता दें कि इसी पिच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस पिच पर काफी हरी घास नजर आ रही है. इस हरी भरी पिच पर अगर भारत के बल्लेबाज उतरते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज उनके सामने मुश्किलें पैदा कर सकते हैं. हरी पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. इंग्लैंड की ठंड, ड्यूक्स की लहराती गेंदों के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए हैं. इस पिच से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ सकती है.
22 yards for the #WTCFinal  pic.twitter.com/bwBW9aln67
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 5, 2023

The Oval pitch for the WTC final between India vs Australia. (To ESPNcricinfo) pic.twitter.com/fYDqnd4r30
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 5, 2023

This pitch will decide the fate of the WTC Final 2023 between India and Australia. As green as it can get. What do you make of it? A high scoring affair? #WTFFinal #Oval pic.twitter.com/7VgjgWFna5
— Ridhima Pathak (@PathakRidhima) June 5, 2023

The close look of The Oval pitch before 2 days for #WTCFinal2023
Looks like a Green Pitch.Worst Nightmare for batters
So Australian pacers are ready to hunt our batting lineup #INDvsAUS #WTCFinal2023 pic.twitter.com/iaQzp6Dv65
— Tanmay Kulkarni (@Tanmaycoolkarni) June 5, 2023
ग्रीन टॉप विकेट पर घातक होंगे स्टार्क और कमिंस
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम जब इस साल फरवरी में भारत आई थी, तो टीम इंडिया ने उसे टर्निंग पिचों पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी. अब ऑस्ट्रेलिया की टीम भी  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच में बदले के मूड में है. ग्रीन टॉप विकेट पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क भारत के लिए घातक साबित हो सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब भी क्रिकेट के मैदान पर भिड़ती हैं, तो बात सिर्फ गेंद और बल्ले की नहीं होती. मामूली तू-तू मैं-मैं से लेकर मैदान के बाहर के विवाद अकसर ही सुर्खियों का हिस्सा बन जाते हैं. इन विवादों ने दोनों देशों के बीच की टक्कर का रोमांच बढ़ाया है.




Source link