IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ (Perth) में होगा. पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम इंडिया का एक स्टार बल्लेबाज चोटिल हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में इस बल्लेबाज का बतौर ओपनर खेलना तय माना जा रहा है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर संशय बरकरार है. रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए अब भी मुंबई में हैं.
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर
रोहित शर्मा अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो केएल राहुल को बतौर ओपनर उतारा जा सकता है. लेकिन इसी बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है. केएल राहुल पर्थ में शुक्रवार 15 नवंबर को सुबह WACA के मैदान पर तीन दिवसीय वार्मअप मैच के दौरान चोटिल हो गए. बता दें कि पर्थ के WACA मैदान पर भारत और भारत-A के बीच तीन दिवसीय वार्मअप मैच खेला जा रहा है. WACA के मैदान पर एक बाउंस लेती गेंद केएल राहुल को राइट एल्बो पर जाकर लगी. गेंद लगने के बाद केएल राहुल दर्द से कराह उठे. दर्द से परेशान केएल राहुल के लिए बल्लेबाजी करना मुमकिन नहीं लग रहा था, इसलिए उन्हें मजबूर होकर मैदान छोड़ना पड़ा.
(@beastieboy07) November 15, 2024
स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल
केएल राहुल का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. रोहित शर्मा का पहले ही पर्थ टेस्ट में खेलना तय नहीं है. ऐसे में केएल राहुल की चोट टीम इंडिया के लिए हालात और भी बिगाड़ सकती है. केएल राहुल की बात करें तो उनकी मौजूदा फॉर्म चिंता का विषय है. टेस्ट मैचों में केएल राहुल ने अपनी आखिरी 5 पारियों में 16, 22*, 68, 0 और 12 रन के स्कोर बनाए हैं. केएल राहुल ने भारत के लिए अभी तक 53 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 2981 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने इस दौरान 8 शतक और 15 अर्धशतक ठोके हैं. केएल राहुल का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 199 रन है.
टीम इंडिया के पास अब क्या है ऑप्शन?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में अगर रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों ही बल्लेबाज नहीं खेल पाते हैं तो ध्रुव जुरेल जैसे युवा बल्लेबाज को मौका देना भारतीय टीम के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. केएल राहुल के मुकाबले ध्रुव जुरेल काफी बेहतर बल्लेबाजी करते हैं. टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. केएल राहुल का टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट भी बहुत खराब है. केएल राहुल का टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 53.07 है. वहीं, ध्रुव जुरेल तकनीकी तौर पर बहुत मजबूत बल्लेबाज हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.