टीम इंडिया के नंबर-3 बल्लेबाज शुभमन गिल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में भी खेलना संदिग्ध है. बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बना रखी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच से 6 से 10 दिसंबर तक एडिलेड में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. शुभमन गिल को बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही चोट लग गई थी.
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर
पर्थ टेस्ट से पहले WACA के मैदान पर अभ्यास मैच में शुभमन गिल को अंगूठे में चोट लग गई थी. अगर शुभमन गिल ठीक नहीं हो पाते हैं तो भारतीय टीम दूसरे टेस्ट के लिए ध्रुव जुरेल या देवदत्त पडिक्कल में से किसी एक पर भरोसा जता सकती है. शुभमन गिल के कैनबरा में शनिवार 30 नवंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच से बाहर रहने की संभावना है. एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘शुभमन गिल को चोट लगने के बाद मेडिकल स्पेशलिस्ट्स ने उन्हें 10-14 दिन आराम करने की सलाह दी थी.’
इस स्टार बल्लेबाज का दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध
सूत्र ने कहा, ‘शुभमन गिल इस हफ्ते के आखिर में अभ्यास मैच नहीं खेलेंगे और फिलहाल दूसरे टेस्ट में भी उनका खेलना संदिग्ध है. देखते हैं कि उनकी चोट कितनी ठीक हुई है. चोट ठीक होने के बाद भी उन्हें टेस्ट मैच खेलने से पहले कुछ बेहतरीन अभ्यास की जरूरत होगी.’ हाल ही में मुंबई और भारत के पूर्व सेलेक्टर जतिन परांजपे ने कहा था कि शुभमन गिल चोट के कारण ‘दो से तीन टेस्ट’ से बाहर हो सकते हैं. परांजपे ने कहा था, ‘मुझे पिछले अनुभव से पता है कि खासकर अंगूठे की चोट जैसी चोट को ठीक होने में दो से चार सप्ताह लगते हैं, इसलिए अगर वह दो से तीन टेस्ट मैच से बाहर हो जाते हैं तो हैरान मत होइए.’
बेहतरीन हैं रिकॉर्ड्स
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद शुभमन गिल को टेस्ट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गई थी. टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल ने अभी तक 24 पारियां खेली हैं. शुभमन गिल ने इस दौरान 6, 10, 29*, 2, 26, 36, 10, 23, 0, 34, 104, 0, 91, 38, 52*, 110, 0, 119*, 39, 6, 30, 23, 90 और 1 रन के स्कोर बनाए हैं. शुभमन गिल ने भारत के लिए अभी तक 29 टेस्ट मैच खेलते हुए 1800 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का बेस्ट स्कोर 128 रन है.