Indian cricket Team: टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, भारतीय टीम का सबसे बड़ा धुरंधर खिलाड़ी पूरी तरह फिट हो गया है और मैदान पर वापसी के लिए बेताब है. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण जांच में निगेटिव होने की जानकारी दी.
टीम इंडिया के लिए आई ये बड़ी खुशखबरी
मोहम्मद शमी 10 दिन पहले इस बीमारी की चपेट में आए थे. 32 साल के इस गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर अपनी निगेटिव रिपोर्ट पोस्ट की. इससे कुछ घंटे पहले ही बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए शमी की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में शामिल किया.
फिट हुआ टीम इंडिया का सबसे बड़ा धुरंधर खिलाड़ी
शमी ने कोविड-19 जांच रिपोर्ट की फोटो को साझा करते हुए लिखा, ‘निगेटिव’. वह 17 सितंबर को इस बीमारी की चपेट में आए थे. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज की टीम से बाहर हो गए थे. शमी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की स्टैंड-बाय सूची में शामिल खिलाड़ी हैं.