हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के तूफानी अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने शुक्रवार को पुणे में खेले गए चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड को 15 रन से हरा दिया. भारत ने पांच मैच की टी20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली. भारत ने घर में पिछली 17 द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं गंवाई है. भारत के 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवर में 166 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड की टीम रवि बिश्नोई (28 रन पर तीन विकेट), हर्षित राणा (33 रन पर तीन विकेट) और वरूण चक्रवर्ती (28 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने ढेर हो गई.
सच हो गया जिंदगी का सबसे बड़ा सपना
हैरी ब्रूक (51) और सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (39) ने इंग्लैंड की जीत की उम्मीद जगाई थी, लेकिन गेंदबाजों ने भारत को जोरदार वापसी दिलाई. मैच में उस समय एक निर्णायक मोड़ आया जब ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा जैसे स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज को इंग्लैंड की पारी में 12वें ओवर के दौरान गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. बल्लेबाजी के दौरान शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लग गई थी जिसके बाद तेज गेंदबाज हर्षित राणा को उनकी जगह कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया.
मैच के बाद दिल खोलकर निकाला इमोशन
ऑलराउंडर शिवम दुबे के कनकशन सब्स्टीट्यूट के रूप में खेलने वाले हर्षित राणा ने इसे सपने जैसा डेब्यू बताया. हर्षित राणा ने कहा, ‘यह मेरे लिए अब भी एक सपने जैसा डेब्यू है. जब शिवम दुबे वापस आए तो दो ओवर के बाद मुझे बताया गया कि मैं कनकशन सब्सटीट्यूट बनूंगा. यह सिर्फ इस सीरीज के लिए नहीं है, मैं लंबे समय से एक मौके का इंतजार कर रहा था और मैं यह साबित करना चाहता था कि मैं यहां खेलने का हकदार हूं. मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की है और यहां भी मैं उसी तरह का प्रदर्शन कर रहा हूं.’
मैच में हो गया विवाद
हर्षित राणा ने इस मैच को पलटकर रख दिया और 4 ओवरों में 33 रन देकर 3 विकेट झटक लिए. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात पर भड़के कि कैसे एक पार्ट टाइम गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हर्षित राणा को कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतारा गया. इस घटना की वजह से न सिर्फ इंग्लैंड चौथा टी20 मैच 15 रन से हार गया, बल्कि उसने सीरीज भी गंवा दी. मैच के बाद सोशल मीडिया और इंग्लैंड टीम के खेमे की तरफ से टीम इंडिया पर ‘बेईमानी’ करने के आरोप लगाए जा रहे हैं.