नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अचानक से बड़े-बड़े बदलाव हुए हैं. रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान बनाया गया है. 17 नवंबर से टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. सेलेक्टर्स ने इस सीरीज से कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है, जो टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप रहे थे. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा था, जिस पर सेलेक्टर्स ने रहम कर दिया. इस खिलाड़ी का टी20 वर्ल्ड कप में बेहद घटिया प्रदर्शन रहा था, इसके बावजूद इन्हें एक मौका और दिया गया. अगर इस खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ने ड्रॉप कर दिया होता, तो इनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म होने की कगार पर पहुंच जाता.
भारत के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ ये खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2021 टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव का घटिया प्रदर्शन टीम इंडिया को ले डूबा. सूर्यकुमार यादव पर भरोसा कर सेलेक्टर्स ने श्रेयस अय्यर जैसे टैलेंटेड बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप की मेन टीम इंडिया में नहीं चुना था. सूर्यकुमार यादव के घटिया प्रदर्शन की पोल टी20 वर्ल्ड कप में खुल गई थी. सूर्यकुमार यादव को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में मौका दिया गया था, लेकिन वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप किया गया. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों ही मैच भारत हार गया. इन 2 मैचों में हार की वजह से ही भारत टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया. सूर्यकुमार यादव को उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में फिर मौका मिला है. श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज को टीम इंडिया में शामिल किया गया है, जो सूर्यकुमार यादव के लिए खतरा बनेंगे.
टीम इंडिया में जगह का हकदार ये खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में श्रेयस अय्यर को फिर से भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. श्रेयस अय्यर टीम इंडिया में मौका पाने के हकदार थे, जो बल्ले से हिट हैं. सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए बोझ साबित हो रहे हैं. सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया में जगह पाने का दावा ठोका है. भारत को अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप की हार का बदला लेना है, तो तीन मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में मौका देना होगा.
टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये बड़ी सीरीज खेलेगा भारत
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से 21 नवंबर के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को 25 नवंबर से 7 दिसंबर तक 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली है. बता दें कि न्यूजीलैंड वही टीम है, जिसको भारत साल 2003 से आज तक ICC टूर्नामेंट्स में नहीं हरा पाया है. बता दें कि भारत के लिए T20 World Cup 2021 बेहद भयानक साबित हुआ है.
टीम इंडिया का मुकाबला सबसे बड़े दुश्मन से होगा
भारत को न्यूजीलैंड ने हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर धकेल दिया था. तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत के पास न्यूजीलैंड से बदला लेने का मौका होगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल
3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज
1. पहला टी20 इंटरनेशनल मैच – 17 नवंबर 2021 – शाम 7 बजे
2. दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच – 19 नवंबर 2021 – शाम 7 बजे
3. तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच – 21 नवंबर 2021 – शाम 7 बजे
2 मैचों की टेस्ट सीरीज
1. पहला टेस्ट मैच – 25-29 नवंबर 2021 – सुबह 9:30 बजे
2. दूसरा टेस्ट मैच – 3-7 दिसंबर 2021 – सुबह 9:30 बजे