टीम इंडिया के घायल शेर ने उगली आग, 12 विकेट लेकर मचाई तबाही, आलोचकों के मुंह पर लगा ताला

admin

टीम इंडिया के घायल शेर ने उगली आग, 12 विकेट लेकर मचाई तबाही, आलोचकों के मुंह पर लगा ताला



टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से तूफान मचा दिया है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपने औसत प्रदर्शन की वजह से रवींद्र जडेजा को कदम-कदम पर आलोचना का सामना करना पड़ा था. रवींद्र जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच में 12 विकेट लेकर अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. रवींद्र जडेजा ने स्पिनरों की मददगार पिच पर 12 विकेट लिए जिसकी मदद से सौराष्ट्र ने दिल्ली को दस विकेट से हरा दिया.
टीम इंडिया के घायल शेर ने उगली आग
भारत के नामी गिरामी बल्लेबाज जहां नाकाम रहे, वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने साबित कर दिया कि मददगार पिच पर वह कितने उपयोगी साबित हो सकते हैं. सौराष्ट्र ने दिल्ली को दूसरी पारी में 25.2 ओवर में 94 रन पर आउट कर दिया. इससे पहले सौराष्ट्र ने 271 रन बनाकर पहली पारी में 83 रन की बढ़त बनाई. सौराष्ट्र ने जीत के लिए 12 रन 3.1 ओवर में बना लिए. मैच दो दिन और 150 ओवर के करीब ही खत्म हो गया.
सौराष्ट्र के 18 अंक
छह दौर के बाद सौराष्ट्र 18 अंक लेकर नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने के करीब है. ग्रुप डी में तमिलनाडु के पांच मैचों में 19 अंक हैं, जबकि चंडीगढ़ के इतने ही मैचों में 18 अंक हैं. दिल्ली के 14 ही अंक है और उसका एकमात्र मैच रेलवे के खिलाफ बाकी है. इस मैच में सात अंक लेने पर भी उसे फायदा नहीं होने वाला अगर सौराष्ट्र या चंडीगढ़ आखिरी मैच जीत लेते हैं.
ऋषभ पंत हुए फ्लॉप
ऋषभ पंत के प्रशंसकों को काफी निराशा हाथ लगी होगी जो पहली पारी में एक रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 17 रन ही बना सके. वह पहली पारी में बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए. दूसरी पारी में जडेजा ने उन्हें पहली स्लिप में शेल्डन जैकसन के हाथों लपकवाया. दिल्ली के लिए कप्तान आयुष बडोनी (44) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रवींद्र जडेजा
– 7504 रन, 43.62 औसत
– 554 विकेट, 23.55 औसत
दिल्ली के विरुद्ध रणजी ट्रॉफी मैच में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन
– दोनों पारियों में पांच विकेट हॉल
– फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 554 विकेट पूरे किए
– रणजी में 208 विकेट
– फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 36वां पांच विकेट हॉल
– रणजी में लगातार 3 पांच विकेट हॉल
दिल्ली के विरुद्ध रणजी मैच में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन
– पहली पारी में 5/66 और 38 रन (34 गेंद)
– दूसरी पारी में 7/38
– मैच में 12 विकेट



Source link