दुबई: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सामना कुछ ही देर में स्कॉटलैंड से होगा. यह मुकाबला दुबई के स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. भारत का एक खिलाड़ी स्कॉटलैंड की पूरी टीम को अकेले ही अपने तूफान में उड़ा देगा. ये खिलाड़ी सबसे खतरनाक साबित हो सकता है. दिग्गज सितारों से सजी भारतीय टीम अनजान चेहरों वाली स्कॉटलैंड टीम को चारों खाने चित करने के लिए तैयार है.
ये भारतीय खिलाड़ी स्कॉटलैंड को अपने तूफान में उड़ा देगा
एक खिलाड़ी ऐसा है, जो अकेले दम पर टीम इंडिया को स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत दिला सकता है और जो इस मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच’ का दावेदार है. स्कॉटलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा भारत के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. रोहित शर्मा भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भी ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे थे. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 47 गेंदों पर 74 रन ठोके थे, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
ये खिलाड़ी बनेगा सबसे बड़ा मैच विनर
स्कॉटलैंड की टीम को भारत के स्टार विस्फोटक ओपनर ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा से ज्यादा खतरा होगा. स्कॉटलैंड के खिलाफ ओपनिंग के लिए केएल राहुल और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को मौका दिया जाना तय है. ये दोनों बल्लेबाज लंबे समय से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं नंबर 3 के लिए कप्तान विराट कोहली फिट हैं. जबकि चौथे नंबर के लिए कोहली जरूर ही स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जगह देंगे. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर अगर इन बल्लेबाजों से सजा रहा तो निश्चित ही स्कॉटलैंड के खिलाफ एक बड़ा स्कोर बनेगा.
ऋषभ पंत होंगे विकेटकीपर
मिडिल ऑर्डर में नंबर 5 के लिए अपनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चयन होना तय है. वहीं इस टीम में दो ऑलराउंडरों के लिए हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को शामिल किया जाएगा. हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा दोनों ही गेंदबाजी के अलावा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी बेहतरीन अंदाज से करते हैं. वहीं पंत से शानदार विकेटकीपर कोई है नहीं. जडेजा गेंद से भी मैच को पलट सकते हैं और हार्दिक एक गेम चेंजर खिलाड़ी हैं.
ये होंगे तेज गेंदबाज
तेज गेंदबाजों के लिए इस प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को जगह दी जाएगी. शमी एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं. वहीं, बुमराह के बारे में बात करें तो वो डेथ ओवर में दुनिया के सबसे तगड़े गेंदबाज हैं. स्पिनर्स के तौर पर प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन और राहुल चाहर की जोड़ी को मौका मिल सकता है.
स्कॉटलैंड के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल, रोहित शर्मा (उपकप्तान), विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
India, ASEAN renew commitment to maritime security and trade, deepen strategic partnership
Maritime cooperation was an important theme at this year’s summit. Modi announced 2026 as the ‘ASEAN–India Year of…

