IND vs SL News: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल जुलाई से अगस्त 2024 तक श्रीलंका का दौरा करना है. खराब दौर से जूझ रहे श्रीलंका क्रिकेट और उसके मेजबान प्रसारक के लिए अच्छी खबर है कि भारतीय टीम 2024 जुलाई अगस्त में छह मैचों की सफेद गेंद की सीरीज खेलने श्रीलंका आएगी.
टीम इंडिया करेगी श्रीलंका का दौराश्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इसका ऐलान किया. सरकार के दखल के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने श्रीलंका क्रिकेट पर प्रतिबंध लगा दिया है और अंडर 19 वर्ल्ड कप भी अब श्रीलंका की बजाय दक्षिण अफ्रीका में होगा. राष्ट्रीय टीमों (महिला और पुरूष) को हालांकि द्विपक्षीय सीरीज खेलने श्रीलंका आने की अनुमति है.
खेले जाएंगे इतने मैच
श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी अगले साल के कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम जुलाई अगस्त में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी. श्रीलंकाई पुरूष टीम को 2024 में 52 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं, जिनमें दस टेस्ट, 21 वनडे और 21 टी20 शामिल है. श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी जो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा चक्र का हिस्सा है. इसके अलावा नवंबर में दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट खेलने हैं.
भारत को दिसंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करना है
बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने में व्यस्त है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद भारत को दिसंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. टीम इंडिया को अगले महीने से साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी20 इंटरनेशनल, तीन वनडे इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक खेली जाएगी. (Source Credit – PTI)