Champions Trophy 2025 Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दिन के हिसाब से अपडेट देखने को मिल रहे हैं. भले ही तरह-तरह की खबरें आ रही हैं, लेकिन एक बात कंफर्म है कि टीम इंडिया का पाकिस्तान दौरा कैंसिल है. लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने नया दावा सामने रख दिया है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अंदर की बात बताई, बासित अली के सीक्रेट मैसेज के मुताबिक भारत एक नॉकआउट मैच के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा.
हाईब्रिड मॉडल पर होगी चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान मेजबानी की जिद पर अड़ा नजर आ रहा था. लेकिन हाल की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) हाईब्रिड मॉडल के लिए एक शर्त के साथ तैयार है. पीसीबी ने शर्त रखी कि 2031 तक भारत की मेजबानी में होने वाले सभी टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर होंगे. लेकिन आईसीसी ने इसे 2027 तक सीमित रखा. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसपर आईसीसी की तरफ से फिलहाल कोई अपडेट नहीं मिला. आईसीसी कभी भी टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर सकता है.
क्या बोले बासित अली?
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. लेकिन भारत से किसी ने मुझे शेड्यूल भेजा है जिसमें दोनों सेमीफाइनल पाकिस्तान में ही हैं. जिसके द्वारा यह भेजा गया उन्होंने कहा कि भारत में यही शेड्यूल चल रहा है.’
ये भी पढ़ें.. अब सचिन देंगे कांबली से दोस्ती का सबूत? परीक्षा लेने उतरे कपिल देव, बोले- हम चाहते हैं सबसे करीबी दोस्त..
पाकिस्तान में सेमीफाइनल खेलेगा भारत?
बासिल अली ने आगे कहा, ‘भारत सेमीफाइनल से बाहर होगा ऐसा हो नहीं सकता है. इंडिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीमें सेमीफाइनल में नजर आएंगी. भारत का सेमीफाइनल खेलना तो पक्का है. फाइनल में क्या होगा वो बाद में देखा जाएगा, अभी समय है शेड्यूल आने का इंतजार करें.’ आईसीसी किसी भी समय चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान कर सकता है.