टीले की हो रही थी खुदाई, अचानक आई ठन्न और खट की आवाज, इधर-उधऱ भागे लगने लोग… फिर झुकाया सिर

admin

टीले की हो रही थी खुदाई, अचानक आई ठन्न और खट की आवाज, इधर-उधऱ भागे लगने लोग... फिर झुकाया सिर



Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में मकान के लिए नींव की खुदाई में प्राचीन काल की मूर्ति के अवशेष मिले हैं. दरअसल, खुदाई के दौरान अजीब अवाज से लोग घबरा गए थे. लेकिन 3 फीट तक जमीन में और खुदाई करने पर 1500 साल से भी अधिक पुरानी खंडित मूर्ति मिली. ग्रामीणों ने इसे पास के ही मंदिर में सुरक्षित रखवा दिया है. इसके साथ जमीन में कई दबे हुए घड़े भी मिले हैं. इतिहासकारों ने बताया कि यह मूर्ति पाषाण (Stone) की खंडित मूर्ति गु्प्तकाल (319 से 467 ईस्वी) की हो सकती है.

यह मामला बरेली के फरीदपुर के पचौमी गांव की है. सत्यपाल नाम के शख्स अपने मकान के नींव की खुदाई करवा रहे थे. इसी दौरान जमीन से प्रचीन काल की खंडित मूर्ति मिली. इसकी सूचना मिलते ही गांव के ग्रामिण लोग भागे-भागे वहां पहुंचे गए. ग्रमीणों को कहना है कि यह भगवान विष्णु की मूर्ति जैसी लग रही है. मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने मूर्ति को पास के ही मंदिर में रखवा दिया है.

पहले भी मिली है मूर्तिपचौमी गांव में प्राचीन काल की कई मूर्तियां मिल चुकी हैं. करीब 10 साल पहले मोहम्मद नूर की घर की खुदाई के दौरान जमीन से 3 फीट अंदर गुप्त काल की मूर्ति मिली थी. इसे रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के म्यूजियम में रखवा दिया गया है. इसके अलावा गांव में खुदाई के दौरान भगवान शिव की मूर्ति मिली है. यहां पर अक्सर खुदाई में प्राचीन काल की मू्र्तियां मिलती हैं.

सभी खंडित मूर्तिरोहिलखंड यूनिवर्सिटी के प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम बिहारी ने बताया कि पचौमी गांव में जो भी मूर्तियां खुदाई में मिली हैं वह खंडित अवस्था में ही मिली हैं. मूर्तियां संपूर्ण हिस्से में नहीं होती हैं. खंडित मूर्तियों के पैरों में कड़ा लगा रहता है और इनके पास से कई बर्तन भी मिले.
.Tags: Bareilly Big News, Bareilly city news, Bareilly news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 16:36 IST



Source link