टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए खतरा बनेगी ये सबसे बड़ी कमजोरी, गंभीर ने किया खुलासा| Hindi News

admin

Share



T20 World Cup 2022: 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मैच में आमने-सामने होंगी. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने ‘Zee News’ के यू-ट्यूब शो ‘क्रिकेट के सम्राट’ प्रोग्राम में बताया कि आखिर टीम इंडिया की वो कौन सी कमजोरी है, जो टी20 वर्ल्ड कप में उसके लिए सबसे बड़ा खतरा बनेगी.
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए खतरा बनेगी ये सबसे बड़ी कमजोरी
गौतम गंभीर का कहना है कि टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी ये है कि उसके पास टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जैसे हालात में 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ज्यादा तेज गेंद डालने वाला सिर्फ एक ही बॉलर है और वह हैं मोहम्मद शमी. गौतम गंभीर ने कहा, ‘भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह ये तीनों ही बहुत टैलेंटेड तेज गेंदबाज हैं, लेकिन जो एक थोड़ी सी कमी हैं इन तीनों में वो है, गति की.’

गंभीर ने किया इस कमजोरी का खुलासा
गौतम गंभीर ने कहा, ‘अगर आप स्पीड की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह इन तीनों ही तेज गेंदबाजों में से कोई भी ऐसा बॉलर नहीं है, जो मोहम्मद शमी की तरह 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ज्यादा तेज गेंद फेंक सके.’ गौतम गंभीर ने ये भी कहा कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित होंगे.
ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का एक्स फैक्टर
गौतम गंभीर ने कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया को जो 4 ओवर डालकर देंगे और मैच फिनिश करेंगे वो सबसे अहम होने वाला है. हार्दिक पांड्या को अपनी कल्पना से भी परे बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाना होगा, जो उन्होंने खुद भी नहीं सोचा होगा. हार्दिक पांड्या अपनी गेंदबाजी, फील्डिंग और मैच फिनिश करने की काबिलियत की वजह से टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित होंगे.’



Source link