न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी की इन दिनों टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तूती बोल रही है. जैकब डफी ICC की मौजूदा टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज हैं. जैकब डफी 723 रेटिंग अंकों के साथ ICC टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. वहीं, भारत के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ICC की मौजूदा टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं.
हार्दिक पांड्या और जैकब डफी में एक समानता
भारत के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी के बीच एक समानता है. जैकब डफी की पत्नी का नाम नताशा है. वहीं, हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी का नाम भी नताशा था. 14 अप्रैल 2023 को जैकब डफी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा से शादी की थी. जैकब डफी की पत्नी नताशा सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहती हैं.
21 दिनों में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बने जैकब डफी
जैकब डफी 12 मार्च 2025 तक ICC टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजी रैंकिंग में 35वें स्थान पर थे. वहीं, 2 अप्रैल 2025 को वह दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गए. इस तरह वह 21 दिनों में 35वें स्थान से छलांग लगाकर नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गए. 30 साल के जैकब डफी न्यूजीलैंड के लिए 13 वनडे मैचों में 24 विकेट और 23 T20I मैचों में 32 विकेट हासिल कर चुके हैं.
हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी का नाम भी नताशा
भारत के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी का नाम भी नताशा था. हार्दिक पांड्या और उनकी पूर्व पत्नी नताशा स्टांकोविक का पिछले साल जुलाई में तलाक हो गया था. इन दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्तय है. हार्दिक पांड्या इन दिनों आईपीएल 2025 सीजन खेलने में व्यस्त हैं और मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं.