Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए 3 अक्टूबर का दिन काफी खास रहने वाला है. टीम इंडिया एक ही दिन में 2 मैच खेलने वाली है. 3 अक्टूबर की सुबह भारतीय क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में नेपाल के खिलाफ खेलने उतरेगी. वहीं, दोपहर 2 बजे से टीम को नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का वॉर्म अप मैच खेलना है. हांलाकि इन दोनों इवेंट्स के लिए बीसीसीआई ने अलग-अलग टीमों का चयन किया है.
एशियन गेम्स में नेपाल से होगा सामनाएशियन गेम्स 2023 इस समय चीन के हांगझाऊ में चल रहा है. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 3 अक्टूबर को क्वॉर्टर फाइनल से करेगी. भारत का सामना क्वॉर्टर फाइनल में नेपाल से होगा. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से खेला जाएगा. एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है.
फ्री में कहां देखें वर्ल्ड कप के मैच?
वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैचों को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. वॉर्म-अप मुकाबलों को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के जरिए फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
भारत और नेपाल के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और नेपाल के बीच मुकाबला हांगझाऊ में ZJUT क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब और कहां से देखें एशियन गेम्स क्रिकेट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग?
एशियन गेम्स क्रिकेट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर सोनी लिव ऐप से देखी जा सकती है. वहीं एशियन गेम्स क्रिकेट मैचों का टीवी पर लाइव ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.
भारत और नेपाल मैच का लुत्फ फ्री में कैसे उठाएं?
भारत और नेपाल के बीच मैच का लुत्फ फ्री में सोनी लिव एप या वेबसाइट पर फ्री में उठा सकते हैं.
भारत की एशियन गेम्स के लिए पुरुष टीम-
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.
एशियन गेम्स के लिए नेपाल की टीम-
रोहित पौडेल (कप्तान), करण केसी, प्रैटिस जीसी, आसिफ शेख (विकेटकीपर), कुशल मल्ला, गुलशन झा, सोमपाल कामी, सुदीप जोरा, बिनोद भंडारी, कुशल भुर्टेल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, बिबेक कुमार यादव, अभिनाश बोहरा, संदीप लामिछाने.