team india wicketkeeper Rishabh Pant net worth and lifestyle girlfriend and cars | 24 साल की उम्र में ही करोड़ों कमा चुका ये भारतीय खिलाड़ी, नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान

admin

Share



Team India: टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं. उन्होंने अपने खेल का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल में भी अपनी कप्तानी का जलवा सबको दिखा चुके हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने खेल के साथ-साथ अपनी लग्जीरियस लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी  नेटवर्थ जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 
करोड़ों की संपत्ति के मालिक है पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की उम्र इस समय 24 साल हैं. पंत महज 24 साल की उम्र में ही करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल ऋषभ पंत की कुल नेटवर्थ लगभग 66.42 करोड़ रुपये है. साल 2021 में पंत की कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर थी, जो भारतीय रुपये के अनुसार 39 करोड़ है. 
कार कलेक्शन के हैं शौकीन
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को महंगी कारों का काफी पसंद है.  उनके कलेक्शन में करोड़ों रुपये की कारें हैं. पंत के कार कलेक्शन में Merecedez, Audi A8 और Ford शामिल हैं, जिसकी कीमत क्रमश: 2 करोड़, 1.80 करोड़ और 95 लाख रुपये है.
उत्तराखंड में है आलीशान घर
पंत की सलाना कमाई लगभग 10 करोड़ रुपये है, जबकि वे महीने का 30 लाख रुपये कमाते हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उत्तराखंड के हरिद्वार में एक लक्जरी डिजाइनर घर के मालिक हैं. ऋषभ पंत ने घर में एक छोटा सा जिम भी बनवाया है. पंत की फैमिली में बहन साक्षी और मां सरोज शामिल हैं. 
BCCI से होती है इतनी कमाई
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट के ए ग्रेड में आते हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. उन्हें प्रति टेस्ट मैच के लिए 3 लाख रुपये, प्रति वनडे मैच के लिए 2 लाख रुपये और प्रति टी20 मैच के लिए 1.50 लाख रुपये की मैच फीस मिलती है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक सीजन की 8 करोड़ रुपये फीस मिलती है.
टीम इंडिया के बड़े मैच विनर
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारत के लिए अब तक 31 टेस्ट, 27 वनडे और 53 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 43.33 के औसत से 2123 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में 36.52 के औसत से 840 रन बनाए हैं. इसके अलावा पंत ने टी20 में 23.31 के औसत से 839 रन बनाए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link