Team India Virat Kohli steps down as test captain Rohit Sharma KL Rahul new captain| Virat Kohli का टेस्ट कप्तानी छोड़ना भारतीय क्रिकेट के लिए काला दिन! टीम को होंगे ये 3 बड़े नुकसान

admin

Share



नई दिल्ली:  विराट कोहली (Virat Kohli) ने भले ही टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी हो. लेकिन इस फैसले से टीम इंडिया को कई नुकसान होंगे. ये बात तो सभी जानते हैं कि विराट टेस्ट में भारत के अबतक के सबसे बेस्ट कप्तान रहे हैं और उनका बीच में ऐसे कप्तानी छोड़ना टीम के लिए एक खराब बात है. विराट जैसा टेस्ट कप्तान शायद ही टीम इंडिया को दोबारा मिल पाए और उनके कप्तानी छोड़ने से टीम को कई नुकसान होने वाले हैं. 
नहीं मिलेगा ऐसा आक्रामक कप्तान
विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी छोड़ने के बाद एक बाद तो तय है कि भारत को फिर कभी ऐसा आक्रामक कप्तान नहीं मिलने वाला. विराट ने हमेशा विदेशी टीमों को उनके घर में घुसकर हराया और ये बात तय है कि ऐसा शायद कोई कप्तान कर पाए. आजतक टीम इंडिया के इतने कप्तान बने लेकिन कोई भी विदेश में इस तरह टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया जैसे विराट कोहली ने जीती. विराट ने हमेशा विदेशी टीमों को उनकी ही भाषा में जवाब दिया. 
टीम को एक साथ लेकर चलना
भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनने के बाद एक कप्तान के ऊपर कितना दवाब होता है ये सब जानते हैं. लेकिन फिर भी विराट (Virat Kohli) ने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी क भी तमाम रिकॉर्ड अपने नाम किए. इसके अलावा ये खिलाड़ी हमेशा विवादों घिरा रहा. आए दिन विराट और बाकी के खिलाड़ियों के बीच विवादों की खबरें सामने आती रहती थीं. लेकिन विराट डटे रहे और मैदान पर कभी ऐसा नहीं लगा कि टीम बिखर रही है. 
टीम में नहीं दिखेगा पहला सा जोश
विराट (Virat Kohli) के कप्तानी से हटने के बाद टेस्ट टीम में अब पहला सा जोश भी नजर नहीं आएगा. ये देखा भी गया है कि जब विराट टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं करते हैं तो किसी दूसरे खिलाड़ियों की कप्तानी में विराट जैसा जोश नजर नहीं आता. विराट की कप्तानी में खिलाड़ियों के तेवर पूरी तरह बदल जाते हैं और वो विरोधी टीम से चढ़कर सामना करते हैं. विराट की कप्तानी के बिना टीम को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.   



Source link