टीम इंडिया ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से अपने मैच श्रीलंका या दुबई में आयोजित करने का अनुरोध करेगी. ICC चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी से मार्च 2025 तक पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी. 2008 के एशिया कप के बाद से, टीम इंडिया ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण पाकिस्तान में कोई क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं खेला है. दिसंबर 2012 से जनवरी 2013 तक भारत में एक द्विपक्षीय सीरीज भी भारत और पाकिस्तान के बीच अंतिम द्विपक्षीय सीरीज थी. तब से, दोनों देश केवल ICC टूर्नामेंट और एशिया कप में ही भिड़े हैं.
(@ani_digital) July 11, 2024
BCCI के फैसले से मची सनसनी
BCCI के इस फैसले से टीम इंडिया के ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भागीदारी पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत को अपने सभी मैच एक ही शहर में खेलने का प्रस्ताव दिया था. ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बताया था कि लाहौर को वह स्थान चुना गया है, जहां भारत अपने सभी मैच खेलेगा. हालांकि, BCCI पाकिस्तान जाने की संभावना में दिलचस्पी नहीं रखता है.
केंद्र सरकार लेगी फैसला
BCCI के एक सूत्र ने ANI को बताया, ‘टीम इंडिया ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. ICC से दुबई या श्रीलंका में अपने मैच आयोजित करने के लिए कहेगा.’ BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मई में कहा था कि भारतीय टीम को टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान तभी भेजा जाएगा, जब केंद्र सरकार इसकी अनुमति देगी.