team india sunil gavaskar ravi shastri south africa tour arshdeep singh umran malik | Team India: गावस्कर और शास्त्री की रोहित को सलाह, जीतना है वर्ल्ड कप तो इन 2 बॉलर्स को करो शामिल

admin

Share



IPL 2022: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का 15वां सीजन अब धीरे-धीरे खत्म होने की ओर बढ़ रहा है. आईपीएल के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी भिड़ना है. इस सीरीज पर सभी की नजरें रहेंगी. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने मिलकर मांग की है कि आईपीएल में कमाल कर रहे दो युवा गेंदबाजों को टीम इंडिया में मौका दिया जाए.
आईपीएल में युवा गेंदबाजों का जलवा
आईपीएल 2022 में युवा अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपना लोहा मनवाया है. उनकी गेंदबाजी ने ना सिर्फ फैंस को बल्कि क्रिकेट दिग्गजों को भी अपनी गति, विविधता और विकेट लेने की क्षमता से प्रभावित किया है. भारत 9 से 19 जून तक पांच टी20 में दक्षिण अफ्रीका से खेलने के लिए तैयार है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी भी शुरू हो जाएगी.
दिग्गजों ने उठाई मांग
ब्रायन लारा, सुनील गावस्कर, हरभजन सिंह और रवि शास्त्री ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमरान मलिक और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल करने की मांग की है. हैदराबाद के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे लारा का दावा है कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक उन्हें वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज फिदेल एडवर्डस की याद दिलाते हैं. वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘उमरान मलिक मुझे फिदेल एडवर्डस की याद दिलाते हैं, जब उन्होंने पहली बार शुरुआत की थी बहुत तेज गति से गेंदबाजी करते थे. मुझे उम्मीद है कि वह बेतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलेंगे.’
गावस्कर ने उठाई मांग
भारतीय बल्लेबाजी के दिग्गज गावस्कर पूरे टूर्नामेंट में उमरान मलिक की तारीफ की और दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जम्मू के तेज गेंदबाज को शामिल करने की मांग की है. उन्होंने कहा, ‘उमरान मलिक अपनी गति से बहुत प्रभावित किया है. लेकिन उसकी गति से अधिक, यह उनकी सटीकता है जिसने मुझे सबसे अधिक प्रभावित किया है.’
हालांकि, अर्शदीप (10 विकेट) विकेट लेने की सूची में मलिक (21 विकेट) से पीछे हैं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 7.31 की इकॉनमी रेट के साथ डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया है जो टूर्नामेंट के सभी गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है. अर्शदीप की गेंद फेंकने की सटीकता ने हरभजन को भी हैरान किया है.
हरभजन ने इस गेंदबाज को माना बेस्ट
हरभजन ने कहा, ‘अर्शदीप सिंह के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह एक निडर गेंदबाज हैं जबकि कई खिलाड़ी दबाव की स्थितियों में फंस जाते हैं. लेकिन वह तनावपूर्ण क्षणों की तुलना में अधिक बार अच्छी गेंदबाजी करते हैं. इस गेंदबाज में इतना आत्मविश्वास है कि वह तनावपूर्ण क्षणों में अच्छा कर सकते हैं.’



Source link