Team India stuck in Barbados they will return home on wednesday pm statement rohit sharma virat kohli | Team India : बारबाडोस में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम का ये है रिटर्न प्लान, इस दिन होगी वतन वापसी!

admin

Team India stuck in Barbados they will return home on wednesday pm statement rohit sharma virat kohli | Team India : बारबाडोस में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम का ये है रिटर्न प्लान, इस दिन होगी वतन वापसी!



Team India Barbados News : रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए T20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीती. इसके साथ ही भारत का पिछले 17 सालों का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सूखा भी खत्म हुआ. टीम को भारत के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन बारबाडोस में आए बेरिल तूफान से चलते टीम होटल में ही फंस गई है. सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. BCCI सचिव जय शाह ने एक बयान जारी किया था, जिसमें बताया कि हमें इंतजार करना होगा. इस बीच अब एक अच्छी खबर सामने आई है. टीम इंडिया जल्द ही वतन वापसी के लिए उड़ान भर सकती है.
इस दिन होगी वापसी! 
भारतीय टीम स्थानीय समयानुसार मंगलवार शाम को स्वदेश के लिए उड़ान भर सकती है. बारबडोस की पीएम मिया मोटली ने वहां की स्थिति पर अपडेट देते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि यहां का एयरपोर्ट अगले छह से 12 घंटों में चालू हो जाएगा, जो बेरिल तूफान के कारण बंद कर दिया गया था. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम, सपोर्ट स्टाफ, बीसीसीआई के कुछ अधिकारी और खिलाड़ियों के परिवार पिछले दो दिनों से तूफान बेरिल के चलते होटल में ही फंसे हुए हैं. 
— Press Trust of India (@PTI_News) July 2, 2024
बारबाडोस पीएम ने दिया बयान 
बारबाडोस की पीएम ने कहा, ‘हमें उम्मीद है, और हम आज बाद में इसके लिए काम कर रहे हैं. हमें इसके बारे में पहले से कुछ नहीं कहना, लेकिन मैं एयरपोर्ट कर्मियों के संपर्क में हूं और वे अब अपनी अंतिम जांच कर रहे हैं. हम जल्द ही सब कुछ नार्मल कर देंगे. ऐसे कई लोग हैं जिन्हें कल रात देर से या आज या कल सुबह निकलना था. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उन लोगों की सुविधा कर सकें. इसलिए मुझे उम्मीद है कि अगले छह से 12 घंटों के भीतर एयरपोर्ट खुल जाएगा.’
चार्टर प्लेन से आएगी टीम
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘हम यहां फंसे हुए हैं. पहले हमें यह देखना होगा कि खिलाड़ियों और बाकी सबको यहां से किस तरह सुरक्षित निकाला जाए और फिर हम भारत पहुंचने कर स्वागत कार्यक्रम के बारे में सोचेंगे.’ जय शाह और अन्य बोर्ड अधिकारियों के साथ टीम को चार्टर प्लेन के जरिए भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन यहां का एयरपोर्ट बंद होने से ऐसा संभव नहीं हो सका. बीसीसीआई विश्व कप की कवरेज के लिए आए भारतीय मीडियाकर्मियों को भी तूफान प्रभावित क्षेत्र से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. शाह ने कहा, ‘हम सोमवार के लिए एक चार्टर प्लेन का प्रयास कर रहे थे, लेकिन हवाई अड्डा बंद होने से ऐसा नहीं हो सका.’ 



Source link