IND vs WI 4th T20 Match: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं. सीरीज के आखिरी दो मैच अमेरिका में फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाएंगे. इस सीरीज में टीम के एक धाकड़ बल्लेबाज को प्लेइंग 11 में एक बार भी शामिल नहीं किया गया है.ये खिलाड़ी वनडे सीरीज में शिखर धवन की कप्तानी में एक बड़ा मैच विनर साबित हुआ था, लेकिन रोहित ने अभी तक मौका नहीं दिया है.
टीम में इस खिलाड़ी की हो रही अनदेखी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक खेले गए तीन मैच में प्लेइंग 11 लगभग एक जैसी ही खिलाई है, टीम में एक ही फेरबदल देखने को मिला है. वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) को अभी तक इस सीरीज में बैंच पर ही बैठना पड़ा है. इस दौरे पर स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) कमाल का खेल दिखा रहे हैं. उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं, लेकिन टी20 सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिल रहा है.
शिखर धवन ने दिखाया था भरोसा
संजू सैमसन (Sanju Samson) को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में लगातार मौके मिले थे. इस सीरीज में टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने वनडे की पहली हाफ सेंचुरी लगाई है. वहीं, आयरलैंड दौरे पर उन्होंने अपनी पहली टी20 क्रिकेट की फिफ्टी लगाई है. वनडे सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने 54 गेंदों में 51 रन की पारी खेली थी और टीम के लिए एक बड़ा मैच विनर साबित हुए थे.
केएल राहुल की जगह मिला मौका
संजू सैमसन (Sanju Samson) को इस सीरीज में केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए है. केएल राहुल चोट के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. उम्मीद की जा रही थी संजू सैमसन (Sanju Samson) की फॉर्म को देखते हुए उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है, लेकिन अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है. इस सीरीज में अभी तक खेले गए तीन मैचों में से टीम इंडिया ने दो में जीत दर्ज कर 2-1 की बढ़त बना रखी है. ऐसे में सीरीज के आखिरी दो मैच में संजू सैमसन खेलते भी दिखाई दे सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर