team india reached new delhi with t20 world cup winning trophy pm modi breakfast meeting open bus road show | Team India : आसमान में वर्ल्ड चैंपियंस..पूरी रात देखता रहा भारत, ट्रॉफी के साथ घर लौटी टीम इंडिया

admin

team india reached new delhi with t20 world cup winning trophy pm modi breakfast meeting open bus road show | Team India : आसमान में वर्ल्ड चैंपियंस..पूरी रात देखता रहा भारत, ट्रॉफी के साथ घर लौटी टीम इंडिया



Team India in Delhi : बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की वतन वापसी हो चुकी है. बारबाडोस में बेरिल तूफान के चलते फंसी टीम इंडिया एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से गुरुवार सुबह करीब 6:10 पर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा दिखा. फैंस इंडिया.. इंडिया.. के नारे लगाते नजर आए. बारबाडोस से जब भारतीय क्रिकेट टीम ने उड़ान भरी तो फैंस रातभर उनकी फ्लाइट ट्रैक करते रहे. रातभर फैंस इस इंतजार में रहे कि भारतीय टीम ट्रॉफी के साथ कब भारत में पहुंचेगी.
पूरी रात देखता रहा भारत
बारबाडोस के तूफान में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम को शनिवार को भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन देरी होती रही और इधर फैंस का इंतजार भी बढ़ता रहा. बुधवार (3 जुलाई) को जब एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट जब बारबाडोस एयरपोर्ट पर पहुंची तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था. सोशल मीडिया ‘ट्रॉफी घर आ रही है’ से भर गया. भारतीय समयानुसार 3 जुलाई को टीम इंडिया ने करीब 2:30 बजे तक ऑफ किया. करीब 16 घंटे के सफर के बाद टीम इंडिया दिल्ली पहुंची. इस बीच फैंस टीम इंडिया की फ्लाइट की लाइव ट्रैकिंग करते रहे.
रिकॉर्ड लोगों ने किया ट्रैक
टीम इंडिया को स्वदेश लाने वाली एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट ‘AIC24WC’ बुधवार को बारबाडोस से उड़ान भरने के बाद फ्लाइट ट्रैकिंग पोर्टल फ्लाइटराडार24 पर दुनिया की सबसे ज्यादा ट्रैक की जाने वाली फ्लाइट बन गई. फ्लाइट ट्रैकिंग पोर्टल के रियल-टाइम डेटा के अनुसार, एक समय लगभग 5252 लोग टी-20 विश्व कप विजेता खिलाड़ियों को वापस लाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को ट्रैक कर रहे थे.



Source link