team india probable playing 11 vs england ind vs eng world cup 2023 match pitch report head to head records | Team India: इस प्लेइंग-11 के साथ खेलेगी टीम इंडिया, कोहली-रोहित नहीं; ये घातक प्लेयर बनेगा इंग्लैंड के लिए काल!

admin

alt



Team India Expected Playing 11 vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 की लगातार छठी जीत दर्ज करने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 29 अक्टूबर को उतरेगी. इस मैच में भी हार्दिक पांड्या प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होंगे. एक तरह लगभग बाहर हो चुकी इंग्लैंड की टीम अपने बचे हुए मुकाबले जीतने के लिए खेलेगी तो वहीं, टीम इंडिया इस जीत के साथ ही अपनी सेमीफाइनल की बर्थ पक्की कर लेगी. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. आइए नजर डालते हैं.
बल्लेबाजी में खास बदलाव की उम्मीद नहींटीम इंडिया के मौजूदा वर्ल्ड कप सीजन में बल्लेबाजी बेहद मजबूत पक्ष रहा है. खासकर विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल, इन तीनों बल्लेबाजों ने भारतीय टीम में जान फूंक रखी है. भारत के लिए बैटिंग में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शायद ही कुछ बदलाव देखने को मिलें. शुभमन गिल का ओपन करना तय है जबकि श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव एक बार फिर मिडिल आर्डर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.
ये होंगे ऑलराउंडर
ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा का खेलना को 100 प्रतिशत तय है ही. इनके अलावा रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है. हालांकि, हार्दिक पांड्या की कमी वह पूरी नहीं कर सकते, लेकिन बल्लेबाजी करना में अश्विन निपुण हैं. स्पिन गेंदबाजी के तो माहिर हैं ही. देखने वाली बात यह होगी कि अगर इन्हें मौका मिलता है तो बाहर कौन रहेगा. गेंदबाजों में कुछ खास बदलाव नजर नहीं आ रहे हैं.
ये गेंदबाज बनेगा इंग्लैंड का काल!
इंग्लैंड के बल्लेबाजों को तेज तर्रार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी अच्छी खासी दिक्कतों में डालते नजर आ सकते हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वर्ल्ड कप सीजन का अपने पहला मैच खेल रहे शमी ने तहलका मचा दिया था. उन्होंने कीवी टीम के पांच बल्लेबाजों को अपने लहराती हुई गेंदों पर चकमा देकर आउट कराया. इसमें लगातार दो गेंदों पर क्लीन बोल्ड भी शामिल हैं. ऐसे प्रदर्शन के बाद टीम शायद ही उन्हें ड्राप करे. इनके अलावा मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव प्लेइंग-11 तो टीम का हिस्सा रहेंगे ही.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव/रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.



Source link