Team India Predicted Playing XI against New Zealand ICC T20 World Cup 2021 Shardul Ishan Ashwin in |न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 तय! विराट कोहली इन प्लेयर्स को करेंगे कुर्बान?

admin

Share



नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में अब से चंद घंटों के बाद भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच अहम मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाएगा. सेमीफाइनल में पहुंचने के ये मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है नहीं आगे की राह मुश्किल हो जाएगी.

इन बल्लेबाजों के साथ उतरेगा भारत

टीम इंडिया ने अभी तक प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कई खिलाड़ियों का शामिल होना तय माना जा रहा है. ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल फिट रहेंगे, वहीं कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर उतरेंगे. ईशान किशन और ऋषभ पंत पर जरूर भरोसा जताया जाएगा.
 

भारतीय ऑलराउंडर्स दिखाएंगे दम

ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका दिया जा सकता है. देखना होगा कि हार्दिक आज बॉलिंग करेंगे या नहीं अगर ऐसा नहीं हुआ तो विराट कोहली छठे गेंदबाज के तौर पर जिम्मेदारी निभा सकते है. 

इन गेंदबाजों पर भारत को भरोसा

मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह टीम में स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर के तौर पर रहेंगे, इन्हें शार्दुल ठाकुर का भी साथ मिलेगा. वहीं स्पिनर की बात करें तो सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)  को आजमाना सही रहेगा, वहीं रवींद्र जडेजा भी स्पिन बॉलिंग के लिए मौजूद रहेंगे.
 

इन प्लेयर्स को कुर्बान करेंगे विराट?

चूंकि ईशान किशन (Ishan Kishan) फिलहाल शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं, ऐसे में वो सूयर्कुमार यादव (Suryakumar Yadav) को रिप्लेस कर देंगे क्योंकि पिछले मैच में सूर्य अपना जलवा दिखाने में नकाम रहे. वहीं गेंदबाजी में अगर सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)  को मौका मिलता है तो वरुण चक्रवर्ती को कुर्बान होना पड़ेगा. भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को आजमाया जा सकता है, क्योंकि वो शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बैटिंग भी कर सकते हैं.
 


 

भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन.

 



स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें



Source link