India vs New Zealand Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के एक फैसले ने सबको चौंका दिया. उन्होंने रविवार (2 मार्च) को टीम में बड़ा बदलाव किया. इस बदलाव को देखकर सभी हैरान रह गए. फैंस को उम्मीद थी कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मैच में मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टीम से एक फास्ट बॉलर को बाहर किया गया और मिस्ट्री स्पिनर को मौका दिया गया.
न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उनकी टीम में एक बदलाव हुआ. बाएं हाथ के धांसू ओपनर डेवोन कॉन्वे को बाहर किया गया. उनके स्थान पर ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को मौका दिया गया. मिचेल पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में खेले थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उनके स्थान पर रचिन रवींद्र को मौका दिया गया था. रचिन ने शतक लगाकर अपनी उपयोगिता साबित कर दी थी.
हर्षित की जगह वरुण की एंट्री
दूसरी ओर, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सबको चौंकाते हुए फास्ट बॉलर हर्षित राणा को बाहर कर दिया. उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका नहीं दिया गया. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग-11 में रखा गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया एक या दो नहीं, बल्कि चार स्पिनरों के साथ उतरी है. वरुण के साथ अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव हैं.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में हुए फेल तो विराट कोहली ने ऐसे सुधारी अपनी गलती, पूर्व कोच ने कर दिया खुलासा
शमी और कुलदीप नहीं हुए बाहर
पहले इस बात की चर्चा थी कि मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को आराम दिया गया. दोनों के स्थान पर अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जाएगा. रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर ने ऐसा नहीं किया और हर्षित की जगह वरुण को चुनकर चौंका दिया. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें ग्रुप ए से पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट में मचा घमासान, पहले कप्तान-कोच भिड़े, अब दो स्टार प्लेयर होंगे टीम से आउट!
दोनों टीमों की प्लेइंग-11भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरुर्के.