team india opening pair for sri lanka tour 2024 shubman gill yashasvi abhishek ruturaj best option | IND vs SL : श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, इन 4 के बीच फंसा पेंच, सारे कुटाई में माहिर

admin

team india opening pair for sri lanka tour 2024 shubman gill yashasvi abhishek ruturaj best option | IND vs SL : श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग, इन 4 के बीच फंसा पेंच, सारे कुटाई में माहिर



India Opening Contenders for Sri Lanka Tour 2024 : भारतीय टीम 27 जुलाई से श्रीलंका का दौरे पर रहेगी, जहां तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज और इतने ही वनडे मुकाबले भी खेलगे जाएंगे. टीम इंडिया का ऐलान होना अभी बाकी. इस दौरे पर टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा बड़ा सवाल है. टी20 इंटरनेशनल से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रिटायरमेंट ले लिया है. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में इन दोनों का खेलने पर सस्पेंस है. ऐसे में आइए जानते हैं आगामी दौरे पर ओपनिंग के प्रबल दावेदारों के बारे में. चार धाकड़ बल्लेबाज ओपनिंग के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं. ये चारों ही गेंदबाजों की कुटाई करने में माहिर हैं और इनकी आगामी दौरे की टीम में चुने जाने की पूरी संभावाना भी है. हाल ही में जिम्बाब्वे सीरीज में भी इन्होंने गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी थी.
गिल-यशस्वी
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी टीम इंडिया के लिए आगामी सीरीज में ओपन करती नजर आ सकती है. टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में मैनेजमेंट इस जोड़ी से ओपन करा सकता है. जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में इन दोनों ने ओपनिंग की थी और एक मैच में नाबाद रहते हुए 10 विकेट से जीत भी दिलाई थी. ये दोनों युवा बल्लेबाज पहली ही गेंद से छक्के उड़ाने में माहिर हैं. सबसे बड़ी बात कि अगर इन दोनों ने ओपनिंग की तो दाएं और बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन भी देखने को मिल जाएगा.
गिल-अभिषेक
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले युवा विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी ओपन करते नजर आ सकते हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में यशस्वी जायसवाल की गैर मौजूदगी में शुभमन गिल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाई थी. ओपनिंग करते हुए उन्होंने शतक भी ठोका था. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ अभिषेक शर्मा भी ओपनिंग के एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं. अभिषेक शर्मा आईपीएल में भी ओपनिंग ही करते हैं.
ऋतुराज भी ऑप्शन
ऋतुराज गायकवाड़ भी ओपनिंग के एक शानदार ऑप्शन हैं, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन नंबर और चार नंबर पर बैटिंग की. ऋतुराज आईपीएल को ओपनिंग का अच्छा खासा अनुभव है. वह आईपीएल में और भारत के लिए ओपनिंग कर चुके हैं. ऐसे में वह गिल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं, यशस्वी जायसवाल के साथ भी वह ओपनिंग के लिए अच्छे विकल्प हैं.
भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
27 जुलाई – पहला टी2028 जुलाई – दूसरा टी2030 जुलाई – तीसरा टी202 अगस्त- पहला वनडे4 अगस्त- दूसरा वनडे7 अगस्त- तीसरा वनडे



Source link