Ind vs Zim: 1st Odi: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. ये मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया जहां टीम इंडिया ने 10 विकेट से मैच अपने नाम किया. सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाया. इस खिलाड़ी को वनडे फॉर्मेट में अभी तक ज्यादा मौके नहीं दिए गए हैं, लेकिन ये खिलाड़ी लगातार रन बना रहा है और इस फॉर्मेट में भी परमानेंट हिस्सा बनने के लिए अपना दावा ठोक चुका है.
टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को मिले कम मौके
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा. इस मैच में पहले गेंदबाजों ने धमाल मचाया और फिर शिखर धवन और शुभमन गिल (Shubman Gill) की पारियों ने ये मैच भारत के पक्श में कर दिया. शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए ये पारी काफी खास रही, क्योंकि उन्हें वनडे क्रिकेट में अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में मिले मौकों का पूरा फायदा उठाया है. वह अब वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया में परमानेंट खेलने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर चुके हैं.
बतौर ओपनर टीम में हुए शामिल
इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है. केएल राहुल बतौर ओपनर खेलते हैं, लेकिन सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल ने अपनी जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को बतौर ओपनर खिलाया. शुभमन गिल (Shubman Gill) भी कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे और 72 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेल दी. इस पारी में उन्होंने 113.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 10 चौके और एक छक्का भी जड़ा. उन्होंने पहले विकेट के लिए शिखर धवन के साथ 192 रनों की साझेदारी करते हुए एक आसान जीत दिलाई.
अभी तक ऐसा रहा वनडे करियर
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टीम इंडिया के लिए पहला वनडे मैच साल 2019 में खेला था. तब से लेकर अभी तक उन्हें वनडे फॉर्मेट में सिर्फ 7 मैच ही खेलने का मौका मिला है. इन मैचों में उन्होंने 67.2 की औसत से 336 रन बनाए हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) इन सात पारियों में से 3 पारियों में 50 का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं. उन्हें इसके अलावा भारत के लिए 11 टेस्ट मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.47 की औसत से 579 रन जड़े हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भी मचाया धमाल
टीम इंडिया ने इस दौरे से पहले वेस्टइंडीज का दौरा किया था. यहां भी 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) को बतौर ओपनर ही खेलने का मौका मिला था. इस सीरीज में उन्होंने 64, 43 और नाबाद 98 रन की मैच जिताऊ पारियां खेली. शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. शुभमन गिल (Shubman Gill) का हालिया प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स आने वाले मैचों में भी उन्हें मौका दे सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर