नई दिल्ली: जैसे-जैसे आईपीएल 2021 (IPL 2021) अपने आखिरी दौर में पहुंच रहा है, वैसे-वैसे क्रिकेट फैंस की बेकरारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) को लेकर बढ़ती जा रही है. फैंस के जेहन में ये सवाल बार-बार आ रहा है कि क्या इस ग्लोबल टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) अपनी रेट्रो जर्सी में नजर आएगी ये इसमें बदलाव देखने को मिलेगा.
नई जर्सी का ऐलान कब?
भारतीय क्रिकेट फैंस को इस सवाल का जवाब कुछ दिनों में मिल जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ऐलान किया है कि 13 अक्टूबर 2021 को टीम इंडिया (Team India) की नई जर्सी लॉन्च की जाएगी, जो विराट की आर्मी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के दौरान पहनेगी.
The moment we’ve all been waiting for!
Join us for the big reveal on 13th October only on @mpl_sport.
Are you excited? pic.twitter.com/j4jqXHvnQU
— BCCI (@BCCI) October 8, 2021
PAK के खिलाफ IND का पहला मैच
गौरतलब है कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) की शुरुआत 14 अक्टूबर 2021 को होगी, लेकिन टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेलना है.
नई जर्सी में क्या होगा खास?
टीम इंडिया (Team India) ने पिछले लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में नेवी ब्लू कलर की रेट्रो जर्सी पहन रखी थी, जिसकी शुरुआत साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया टूर पर हुई थी, इस चेंज को भारतीय क्रिकेट फैंस ने काफी पसंद भी किया है. अब अगले हफ्ते इस बात का खुलासा हो जाएगा कि नई जर्सी में क्या खास होने वाला है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: धोनी ने आउट होने पर गुस्से में कहे अपशब्द? वीडियो से मिल रहे हैं इशारे
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहरकोच: रवि शास्त्री. मेंटर: एमएस धोनी.
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का शेड्यूल
भारत vs पाकिस्तान- 24 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबईभारत vs न्यूजीलैंड- 31 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबईभारत vs अफगानिस्तान- 03 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबीभारत vs बी1- 05 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबईभारत vs ए2- 08 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबईसेमीफाइनल 1- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबीसेमीफाइनल 2- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबईफाइनल- 14 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई.
स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें
Source link