WTC Final 2023 IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC) का फाइनल (WTC Final 2023) मैच इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल में खेला जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें इस महामुकाबले में आमने-सामने होंगी. पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार टीम इंडिया कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. लेकिन इस मैच में टीम इंडिया कई स्टार खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कप्तान को खलेगी इस गेम चेंजर की कमी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कमी खलने वाली है. पिछले कुछ समय में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टेस्ट फॉर्मेट में टीम के सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं. लेकिन 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट (Rishabh Pant Accident) में पंत गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. इस घटना के बाद से ही वह मैदान से दूर हैं.
इस घातक गेंदबाज के बिना उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी चोट के चलते इस फाइनल मैच का हिस्सा नहीं हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय भारत के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वह चोट के चलते लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 30 टेस्ट मैच, 72 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 128 विकेट, वनडे में 121 विकेट और टी20 में 70 विकेट अपने नाम किए हैं.
टीम को केएल राहुल की भी खलेगी कमी
केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 47 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में केएल राहुल (KL Rahul) ने 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले से 13 अर्धशतक और 7 शतक निकले हैं. वहीं, इंग्लैंड में केएल राहुल (KL Rahul) ने 9 टेस्ट मैच खेलते हुए 34.11 की औसत से 614 रन बनाए हैं. इन मैचों में केएल राहुल ने 1 अर्धशतक और 2 शतक जड़े हैं.