नई दिल्ली: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. रविवार को न्यूजीलैंड ने भी भारत को 8 विकेट से मात दे दी. इससे पहले भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से शिकस्त मिली थी. टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार टीम इंडिया अब सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. भारतीय टीम के एक तेज गेंदबाज ने अपने खराब प्रदर्शन से सबको निराश किया है. भारत की हार की वजह ये गेंदबाज भी रहा. आइए जानते हैं इस गेंदबाज के बारे में.
हार की वजह बना ये गेंदबाज
भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप में अपने फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस गेंदबाज ने जमकर रन लुटाए और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला. उनकी गेंदों में वो जादू नहीं रहा जिसके लिए वो जाने जाते हैं. UAE की पिचों पर उन्हें रिवर्स स्विंग भी नहीं मिल रही है. शमी को टीम में शामिल किए जाने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उन पर भरोसा जता कर न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दिया, लेकिन वो इस पर खरे नहीं उतर सके.
सोशल मीडिया में हुई आलोचना
मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ भी रन लुटाए. जिससे भारतीय फैंस ने उनकी सोशल मीडिया पर आलोचना करनी शुरू कर दी. पाकिस्तान के खिलाफ शमी ने 4 ओवर में 43 रन दिए थे. वो बिल्कुल सीधी गेंद फेंक रहे हैं जिससे बल्लेबाज को रन बनाना आसान हो रहा है.
टेस्ट के कामयाब गेंदबाज
मोहम्मद शमी को आमतौर पर टेस्ट का गेंदबाज माना जाता है. भारत के लिए उन्होंने केवल 14 टी20 क्रिकेट मैच खेले हैं. टी20 में शमी इतने असरदार नहीं रहे जितने टेस्ट में रहे हैं. उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन को मौका देने चाहेंगे.
अपना दूसरा मैच हारा भारत
बता दें कि टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 110 रन का मामूली स्कोर बनाया जो न्यूजीलैंड की टीम के लिए कुछ नहीं था. कीवी टीम ने इसे पंद्रह ओवर में हासिल कर लिया. भारतीय टीम के लिए बैटिंग में हर बल्लेबाज फ्लॉप रहा. रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 26 रनों की पारी खेली. इस हार के बाद टीम इंडिया के लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है. इससे पहले भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार गया था. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे और साथ ही ये दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को हरा दे.