team india ind vs sa series 3 flop players in team ipl 2022 kl rahul rishabh pant |Team India: T20 सीरीज में इन 3 प्लेयर्स को चुनकर सेलेक्टर्स से हुई बड़ी गलती, IPL में दिखाए रंग

admin

Share



IND vs SA T20 Series: IPL 2022 के खत्म होते ही दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज का इंतजार होगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले से ही हो चुका है. टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया जिन्होंने आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया है. लेकिन कई ऐसे खिलाड़ियों को भी चुनकर सेलेक्टर्स से गलती हो गई जिन्होंने लीग में बेहद खराब प्रदर्शन किया है. 
टीम इंडिया को डुबा सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
1. वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन पिछले साल बेहद शानदार रहा था. जिसके दम पर इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में भी अपनी जगह पक्की कर ली थी. लेकिन आईपीएल 2022 में अय्यर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और इसका खामियाजा केकेआर को उठाना पड़ा. इस साल वेंकटेश अय्यर ने 12 मुकाबले खेले और वो सिर्फ 16 की औसत से 182 रन ही बना पाए. ऐसे में ये खिलाड़ी टीम इंडिया की नैया डुबा सकता है. 
2. ऋतुराज गायकवाड़
वेंकटेश अय्यर जैसा ही हाल ऋतुराज गायकवाड़ का भी है. आईपीएल 2021 में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी, लेकिन इस सीजन वो नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. गायकवाड़ ने इस साल 26 की औसत से 14 मैचों में 368 रन बनाए. यही कारण था कि सीएसके अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर रही. 
3. रवि बिश्नोई
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का भी सेलेक्शन भी हुआ है. बिश्नोई के चयन को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में सिर्फ 13 विकेट लिए हैं. हालांकि 5 मैचों की सीरीज में बिश्नोई को ज्यादा खेलने का चांस नहीं ही मिलेगा क्योंकि टीम में पहले से युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे शानदार दो स्पिनर्स की वापसी हो चुकी है.  



Source link