नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) अपनी घरेलू सरजमीं पर किन टीमों के खिलाफ इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी इसका ऐलान बीसीसीआई (BCCI) ने कर दिया. भारतीय क्रिकेट टीम नवंबर 2021 से जून 2022 के बीच अपने घर में 4 टेस्ट, 14 टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे मैच खेलेगी.
इन टीमों से होगी टक्कर
बीसीसीआई के शेड्यूल के मुताबिक 8 महीने की इस पीरियड में नवंबर से दिसंबर के बीच न्यूजीलैंड (New Zealand) फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज (West Indies), फरवरी से मार्च 2022 के बीच श्रीलंका (Sri Lanka) और जून 2022 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीमें भारत का दौरा करेंगी.
यह भी पढ़ें-भारत के इस प्लेयर से थर-थर कांप रहा है पाकिस्तान! टी-20 वर्ल्ड कप में साबित होंगे ‘डेंजर मैन’
होम सीरीज के बीच का प्रोग्राम
इस होम सीरीज के बीच टीम इंडिया (Team India) दिसंबर 2021-जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका टूर (South Africa Tour) पर जाएगी. इसके अलावा अप्रैल-मई 2022 में आईपीएल (IPL) का 15वां सीजन खेला जाएगा.
विंडीज और कीवी टीम से जंग
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी जबकि वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ उसे 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं.
श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट
श्रीलंका की टीम भारत के दौरे (Sri Lanka Tour of India) पर 2 टेस्ट और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम का भारत दौरा हालांकि महज 10 दिनों का होगा जिसमें उसे 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं
इतने ज्यादा T20I मैच क्यों?
बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने 14 टी20 अंइंटरनेशनल इस लिए रखे हैं क्योंकि एक साल के अंदर ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक और वर्ल्ड कप (T20 World Cup) होना है. उस बड़े आयोजन से पहले हमें पर्याप्त संख्या में मैच खेलने की जरूरत है.’
टेस्ट मैच के वेन्यूज
4 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दो मुकाबले कानपुर (Kanpur) और मुंबई (Mumbai) में खेले जाएंगे जबकि श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मैचों की मेजबानी बेंगलुरु (Bengaluru) और मोहाली (Mohali) को सौंपी गई है.
इन शहरों को मिली मेजबानी
रोटेशन पॉलिसी के तहत लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के 17 मैचों के वेन्यू का सेलेक्शन किया गया है जिसमें जयपुर (Jaipur), रांची (Ranchi), लखनऊ, विशाखापट्टनम, कोलकाता, अहमदाबाद, कटक, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, राजकोट, दिल्ली (Delhi) को मेजबानी का मौका मिलेगा.
भारतीय क्रिकेट टीम का घरेलू कार्यक्रम
भारत vs न्यूजीलैंड17 नवंबर: पहला टी20 इंटरनेशनल (जयपुर)19 नवंबर: दूसरा टी20 इंटरनेशनल (रांची)21 नवंबर: तीसरा टी20 इंटरनेशनल (कोलकाता)25 से 29 नवंबर: पहला टेस्ट (कानपुर)तीन से सात दिसंबर: दूसरा टेस्ट (मुंबई)
भारत vs वेस्टइंडीजछह फरवरी: पहला वनडे (अहमदाबाद)नौ फरवरी: दूसरा वनडे (जयपुर)12 फरवरी: तीसरा वनडे (कोलकाता)15 फरवरी: पहला टी20 इंटरनेशनल (कटक)18 फरवरी: दूसरा टी20 इंटरनेशनल (विजाग)21 फरवरी: तीसरा टी20 इंटरनेशनल (त्रिवेंद्रम)
भारत vs श्रीलंका25 फरवरी से एक मार्च: पहला टेस्ट (बेंगलुरु)पांच से नौ मार्च : दूसरा टेस्ट (मोहाली)13 मार्च: पहला टी20 इंटरनेशनल (मोहाली)15 मार्च: दूसरा टी20 इंटरनेशनल (धर्मशाला)18 मार्च: तीसरा टी20 इंटरनेशनल (लखनऊ)
भारत vs दक्षिण अफ्रीकानौ जून: पहला टी20 इंटरनेशनल (चेन्नई)12 जून: दूसरा टी20 इंटरनेशनल (बेंगलुरु)14 जून: तीसरा टी20 इंटरनेशनल (नागपुर)17 जून : चौथा टी20 इंटरनेशनल (राजकोट)19 जून: पांचवां टी20 इंटरनेशनल (दिल्ली)