team india explosive opener kl rahul out against england rohit sharma hitman |IND vs ENG: आखिरी टेस्ट में नहीं खेलेगा टीम इंडिया का ये घातक बल्लेबाज, बढ़ गई रोहित की टेंशन

admin

Share



Team India: भारतीय क्रिकेट टीम 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार है. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है और कप्तान रोहित शर्मा की नजरें आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज फतह करने पर होंगी. लेकिन रोहित को इस मैच में अपने एक घातक खिलाड़ी की कमी खलेगी. 
रोहित को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी 
टीम इंडिया ने पिछले साल सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी. उस दौरान सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. रोहित शर्मा 4 मैचों में 368 रन बनाकर भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, वहीं राहुल ने 315 रन बनाए थे. लेकिन इस बार रोहित अपने कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी लेकर इंग्लैंड पहुंचे हैं. वहीं, राहुल चोट के कारण एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हैं. पिछली बार सीरीज में कमाल करने वाले राहुल की कमी कप्तान रोहित को जरूर खलेगी. 
2007 के बाद नहीं जीती सीरीज 
टीम इंडिया 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत की कोशिश में लगी है. भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि एजबेस्टन में मेहमानों के लिए बल्लेबाजी एक बड़ी चुनौती होगी और लेकिन राहुल के ना होने से भारत के लिए बड़ा झटका है. उन्होंने कहा, ‘यह केएल राहुल और रोहित शर्मा के शीर्ष पर शानदार प्रयास था, जिसने भारत को 2-1 से बढ़त लेने के लिए अहम भूमिका निभाई थी. इस बार केएल राहुल के ना होने से यह भारत के लिए एक बड़ा झटका है.’
ये खिलाड़ी कर सकता है कमाल
सोनी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक आभासी बातचीत में मांजरेकर ने कहा, ‘भारत राहुल की कमी को पूरा कर सकता है, लेकिन जब आप भारत की सीम गेंदबाजी को देखते हैं, तो वहां दो स्पिनरों के अलावा चुनने के लिए गुणवत्ता वाले विकल्प भी हैं. पिछली बार की तरह बल्लेबाजी करना बड़ी चुनौती होगी.’ मांजरेकर के विचारों के अनुसार, लीसेस्टरशायर के खिलाफ उनके चार दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन शीर्ष छह बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने से भारतीय खेमे में कुछ चिंता हो सकती है. 



Source link