India vs New Zealand: रोहित शर्मा की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से धूल चटाई, फिर दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को भी 6 विकेट से रौंद दिया. टीम अब अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, जो मैच दुबई में 2 मार्च को होगा. इस मुकाबले में जीत के इरादे से टीम इंडिया खेलने उतरेगी. इससे पहले एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आई कि बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल टीम कैंप से जुड़ गए हैं.
टीम से जुड़े बॉलिंग कोच
अपने घर पर ‘इमरजेंसी’ के कारण स्वदेश रवाना होने वाले भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल अब लौट आये हैं और बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान टीम के साथ नजर आये. मोर्कल को चैम्पियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले ही भारतीय टीम को छोड़कर जाना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज को आईसीसी अकादमी पर अभ्यास से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया.
ये धाकड़ खिलाड़ी भी हुआ फिट
टूर्नामेंट में भारत के लिये अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल के अलावा सभी अभ्यास के लिये मौजूद थे. ऋषभ पंत भी बीमारी से उबर चुके हैं और बाकी टीम के साथ बुधवार को अभ्यास किया. भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे ग्रुप मैच के बाद लंबा ब्रेक मिल गया. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब भारत और न्यूजीलैंड का सामना 2 मार्च को होगा.
दुबई में खेल रही टीम इंडिया
भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. टीम अपने स्पिन-दमदार स्क्वॉड संयोजन और टूर्नामेंट में अब तक के उनके प्रदर्शन को देखते हुए खिताब जीतने का प्रबल दावेदार मानी जा रही है. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है, जहां पिच धीमी रही है और अब तक स्पिनरों को मदद मिली है. टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल के चलते भारत एकमात्र टीम है, जो एक ही स्थान पर खेल रही है. भारत अगर फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो भी वह अपना मुकाबला दुबई में ही खेलेगा.