India vs England T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम चुन ली गई है. बीसीसीआई ने इसका आधिकारिक ऐलान कर लिया है. भारतीय टीम 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद वनडे सीरीज का आयोजन होगा. फिर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगी. वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी टीम का चयन नहीं हुआ है.
शमी की टीम में वापसी
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 13 महीने बाद टीम इंडिया में वापस लौट आए हैं. वह चोट के कारण नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेलने के बाद से बाहर थे. वह भारत के लिए 23 टी20 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं.
शमी ने करवाई थी सर्जरी
शमी टखने की चोट के कारण वह लंबे समय तक टीम से बाहर रहे हैं. उन्होंने सर्जरी करवाई और फिर डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की. 34 वर्षीय शमी ने रणजी ट्रॉफी से क्रिकेट में वापसी की और टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेला. हालांकि, घुटने की सूजन के कारण वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. शमी नवंबर 2022 के बाद टी20 में खेलेंगे. वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाए हैं.
ऋषभ पंत से आगे निकले ध्रुव जुरेल
टी20 सीरीज के लिए विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का सेलेक्शन नहीं हुआ है. ध्रुव जुरेल को उनके ऊपर तरजीह दी गई है. वह संजू सैमसन के बाद टीम के दूसरे विकेटकीपर होंगे. जुरेल को जितेश शर्मा की जगह चुना गया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल दिखाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी फिर से टी20 टीम में वापस लौट आए हैं. रमनदीप सिंह के स्थान पर उनका चयन हुआ. एक अन्य ऑलराउंडर शिवम दुबे को टीम से बाहर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट में गजब ड्रामा, साउथ अफ्रीका गए 7 खिलाड़ी टीम से बाहर, इंजमाम के भतीजे की वापसी
अभिषेक की बच गई जगह
अभिषेक शर्मा की जगह टीम में बच गई. टी20 इंटरनेशनल में अच्छी शुरुआत के बाद लगातार जूझने वाले अभिषेक पर बाहर होने का खतरा था. अपने दूसरे मैच में शतक लगाने वाले अभिषेक लगातार सात पारियों में 50 रनों तक नहीं पहुंच पाए थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका में अपनी पिछली दो पारियों में 50 और 36 रन बनाए थे. इस कारण टीम में उनकी जगह बची रह गई.
ये भी पढ़ें: ‘IPL कॉन्ट्रैक्ट मिलते ही सबकुछ खिड़की से…’, मयंक यादव फिर हुए अनफिट तो भड़का यह दिग्गज
भारत की टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूलपहला मैच- 22 जनवरी- कोलकातादूसरा मैच- 25 जनवरी- चेन्नईतीसरा मैच- 28 जनवरी- राजकोटचौथा मैच- 31 जनवरी- पुणेपांचवां मैच- 2 फरवरी- मुंबई.