team india 3d player vijay shankar joins chennai super kings in ipl 2025 auction

admin

team india 3d player vijay shankar joins chennai super kings in ipl 2025 auction



Team India 3D Player: सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई जा रही है. इस नीलामी में सभी की नजरें खिलाड़ियों पर टिकी हुई हैं. इसी दौरान विजय शंकर को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.2 करोड़ रुपये में खरीद लिया. यह उनके लिए खास मौका है, क्योंकि यह विजय शंकर 10 साल बाद आईपीएल में अपनी घरेलू टीम चेन्नई से खेलते नजर आएंगे. वे 2014 में भी चेन्नई के लिए खेल चुके हैं. तमिलनाडु के रहने वाले विजय शंकर 2019 से भारतीय टीम से बाहर हैं और अब केवल आईपीएल में खेलते हैं. गुजरात टाइटंस द्वारा रिलीज़ किए जाने के बाद उन्हें नई टीम की तलाश थी.
Yaara Andha Paiyan! Naan dhaan andha paiyan!#YelloveForever @vijayshankar260 https://t.co/oNgSY4kRMn pic.twitter.com/OKffx6GEOV
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 24, 2024
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे..असल में विजय शंकर 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. उन्हें अंबाती रायडू की जगह टीम में शामिल किया गया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था. हालांकि टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही मैच में उन्होंने प्रदर्शन करते हुए भारत को पहली सफलता दिलाई. दुर्भाग्यवश, चोट के चलते वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए और इसके बाद से उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला.
चयनकर्ता ने “3D प्लेयर” कहा..विजय शंकर को ऑलराउंडर के रूप में जाना जाता है, जो दाएं हाथ से बल्लेबाज़ी और मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं. 2019 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेकर इतिहास रच दिया था. मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने उन्हें “3D प्लेयर” कहा था, जो उनके बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कौशल को दर्शाता है. हालांकि, इस नाम के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था. यहां तक कि उन्हें दुनिया का इकलौता 3D प्लेयर कहा गया था.
आईपीएल में शानदार खेल..घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के प्रमुख खिलाड़ी होने के बावजूद उनके प्रदर्शन को कम आंका गया. हालांकि, आईपीएल 2023 में उन्होंने शानदार खेल दिखाया. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 24 गेंदों में 51 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए, जिसमें मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के एक ओवर में 3 छक्के शामिल थे, जो मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुआ.




Source link