तब तो हम इस्लाम धर्म छोड़ देंगे…पहलगाम आतंकी हमले से आहत होकर अयोध्या के इस मुस्लिम ने दी ये चेतावनी

admin

भारत-पाक टेंशन से गिरे बाजार, तो खरीदें-बेचें ₹200 से कम कीमत वाले ये स्टॉक

Last Updated:April 27, 2025, 07:33 ISTAyodhya News: अयोध्या के बबलू खान ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस्लाम छोड़ने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर इस्लाम निर्दोष हिंदुओं की हत्या का समर्थन करता है, तो वे इस्लाम छोड़ देंगे.X

बबलू खान हाइलाइट्सबबलू खान ने इस्लाम छोड़ने की चेतावनी दी.आतंकवाद को खत्म करने के लिए एकजुट होने की अपील.परमहंसाचार्य ने मानवता बचाने का संदेश दिया.अयोध्या: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर अयोध्या के एक मुस्लिम ने खुद को सनातनी मुस्लिम बताते हुए इस्लाम धर्म छोड़ने की चेतावनी दे डाली है. राम मंदिर समर्थक बबलू खान ने कहा कि इस्लाम आतंकवाद है. अगर इस्लाम यह कहता है कि निर्दोष हिंदुओं की हत्या की जाए तो हम परिवार सहित इस्लाम धर्म छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे. राम मंदिर समर्थक बबलू खान ने तपस्वी छावनी पहुंचकर पीठाधीश्वर परमहंसाचार्य को शंख भेंट की.  इस दौरान बबलू खान ने कहा कि अगर आतंकवाद का धर्म नहीं होता, तो आतंकवादी धर्म और मजहब का नाम लेकर हिंदू भाई को क्यों मार रहे हैं. जो कलमा नहीं जान रहे हैं उनको गोली मारी जा रही है, जो कलमा पढ़ रहे हैं उनको बख्श दिया गया. तो क्या इस्लाम आतंकवाद है, अगर इस्लाम आतंकवाद है तो हम लोग इस्लाम को ठोकर मारते हुए इस्लाम धर्म छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

उन्होंने कहा कि हम पहले भी सनातनी थे, आज भी सनातनी मुसलमान हैं. हमारा खूबसूरत इस्लाम जो कुरान में लिखा है प्यार मोहब्बत का पैगाम दे. प्यार मोहब्बत से एक दूसरे का दिल जीते, लेकिन इस्लाम को बदनाम करने के लिए आतंकवादी इस तरह का कृत्य कर रहे हैं तो हमारे साथ तमाम मुसलमान को मेरे साथ एकजुट होकर के आतंकवाद को खत्म करने के लिए आगे आना होगा, मैं पाकिस्तान में बैठे कठमुल्लों से कहना चाहता हूं क्या तुम्हारा कुरान अलग है, हमारा कुरान अलग है. क्या तुम्हारा हदीश अलग है, क्या तुम्हारे कुरान में आतंकवादियों को बढ़ावा देना लिखा है, क्या कुरान में आतंकवाद को बढ़ावा देना लिखा है, क्या कुरान में हिंदुओं को मारने के लिए लिखा है. अगर लिखा है तो आप मुसलमान नहीं हैं. पूरा पाकिस्तान आतंकवादी है, अगर पूरा पाकिस्तान आतंकवादी है जिस तरह से हमारे हिंदू भाइयों को कत्ल किया गया है तो हम सब एकजुट होकर पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से गायब कर देंगे.

वहीं तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि मानवता को बचाने के लिए हम सब एक साथ हैं. आतंकवाद को दुनिया से समाप्त किया जाएगा. अगर पाकिस्तान अपने यहां से आतंकवाद समाप्त नहीं करता है तो दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान मिट जाएगा और वहां तिरंगा लहराएगा, अगर कुरान में लिखा है कि निर्दोष हिंदुओं की हत्या कर दी जाए तो करोड़ों मुसलमान के साथ इस्लाम का त्याग करेंगे और घर वापसी करेंगे. यह मानवता के लिए एक बड़ा संदेश है.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :April 27, 2025, 07:33 ISThomeuttar-pradeshतब तो हम इस्लाम धर्म छोड़ देंगे….पहलगाम हमले से आहत इस मुस्लिम ने दी चेतावनी

Source link