कन्नौज. महानगरों के बाद जिले में भी अब टैटू का फैशन जोर पकड़ रहा है. युवा वर्ग इस टैटू के फैशन की तरफ आकर्षित है. यह आकर्षण युवा वर्ग के लिए समस्या भी खड़ी कर सकता है. लेकिन, युवा फैशन के आगे न तो समस्या देखते हैं और न ही इस टैटू के बनते समय उस दर्द को दर्द जैसा समझते हैं. टैटू बनवाने में अच्छे-खासे पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन जानकारों की मानें तो यह फैशन स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है. जरा सी असावधानी से आप गंभीर रोगों को दावत दे सकते हैं.टैटू बनाने वाले शिवा बताते हैं कि हमारे यहां हर वर्ग का युवा आता है और हर तरह का टैटू यहां बनाया जाता है. टैटू बनाते समय हम हर चीज का ख्याल रखते हैं, जैसे टैटू वाली मशीन में नई नीडल का इस्तेमाल किया जाता है. रंगों में भी जो केमिकल होते हैं, अच्छी क्वालिटी के ही इस्तेमाल किए जाते हैं. ऐसे में टैटू बनने के बाद होने वाली समस्या बहुत कम रहती है.
स्किन के एक्सपर्ट डॉक्टर शक्ति बसु ने बताया कि बड़े शहरों के बाद छोटे शहरों की तरफ बहुत तेजी से बढ़ रहे टैटू के फैशन के फायदे कम और नुकसान बहुत ज्यादा हैं. लोग अक्सर इस टैटू को अपने सफेद दाग एवं किसी चोट के ऊपर बनवा लेते हैं ताकि वह निशान न दिखाई दे. लेकिन इससे होने वाले खामियाजे या खतरे से अनजान हैं या यूं कहें जानकर अनजान बने हुए हैं.टैटू बनवाते समय जिस मशीन का प्रयोग किया जाता है. उससे भी कई तरह के संक्रमण रोग हो सकते हैं. जो रंगों में केमिकल होता है, वह शरीर में स्किन के माध्यम से अंदर जाता है. जिससे शरीर के सेल्स डैमेज हो सकते हैं या यूं कहें शरीर में HIV एड्स, स्किन कैंसर तक की बड़ी समस्या हो सकती है. टैटू बनवाने से शरीर में कई और तरीके की समस्याएं अलग-अलग व्यक्ति में अलग-अलग ढंग से दिखती हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 08, 2023, 16:57 IST
Source link