tata company got the license to supply electricity at Noida International Airport

admin

tata company got the license to supply electricity at Noida International Airport

ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई हैं. अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को टाटा कंपनी बिजली की सप्लाई करेगी. टाटा कंपनी की तरफ से नोएडा एयरपोर्ट के लिए बिजली सब स्टेशन और सोलर पैनल की भी व्यवस्था हो रही है.

मुख्य रूप से जहांगीरपुर से बिजली की सप्लाई ग्रेटर नोएडा के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर की जाएगी. इसके अलावा एक और बिजली घर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसको लेकर शासन की तरफ से मंजूरी भी मिल गई है.

दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक उड़ाने हो सकती है शुरू

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने लोकल 18 को बताया कि  नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक विमानों की उड़ान शुरू कर दी जाएगी. इसकी तैयारियां तेज कर दी गई है. उड़ानें शुरू करने से पहले बिजली की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए तैयारी की जा रही है. इसको लेकर हर तरह से तैयारी शुरू कर दी गई. अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए टाटा कंपनी के साथ यमुना विकास प्राधिकरण ने भी काम करना शुरू कर दिया है और जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.

अभी जहांगीरपुर से हो रही है बिजली की सप्लाई

मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने आगे बताया कि टाटा कंपनी की तरफ से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 10 मेगावाट का एक और बिजली घर बनाया जाएगा. इसके अलावा 10 मेगावाट का सोलर पैनल की भी व्यवस्था की जा रही है. वहीं सेक्टर 18 और सेक्टर 20 में 33-33 केवी का सब स्टेशन बनेगा. बाद में सब स्टेशनों की क्षमता को बढ़ा दिया जाएगा. फिलहाल ग्रेटर नोएडा के जहांगीरपुर से नोएडा एयरपोर्ट के लिए बिजली की सप्लाई की जा रही है. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि अब टाटा कंपनी को बिजली सप्लाई का लाइसेंस मिल गया है. आने वाले कुछ दिनों में इसका काम भी शुरू कर दिया जाएगा.
Tags: Greater noida news, Local18, Noida International Airport, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 16:23 IST

Source link