Last Updated:March 20, 2025, 10:24 ISTMeerut Saurabh Rajput Murder case: मेरठ हत्याकांड के आरोपी साहिल के कमरे में अजीबोगरीब चीजें मिली हैं. कुछ तस्वीरों से पता लगता है कि वो नशे का आदी है. कुछ से शिव भक्त नजर आ रहा है, कहीं तंत्र मंत्र से जुड़ी तस…और पढ़ेंमेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस.हाइलाइट्ससाहिल के कमरे में तंत्र-मंत्र की चीजें मिलीं.साहिल और मुस्कान ने मिलकर सौरभ की हत्या की.मुस्कान ने साहिल को दिव्य शक्तियों का हवाला दिया.मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सनसनीखेज सौरभ कुमार हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. यहां पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने जिस तरह से सौरभ की हत्या की है उससे पुलिस तक के होश उड़ गए. सोचिए जिस सौरभ से पूरा परिवार लाड लडाता था, क्या सोचा था कि अंतिम समय में उसका चेहरा भी वह नहीं देख पाएंगे. इस हत्याकांड में एक के बाद एक नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में तंत्र मंत्र का एंगल सामने आ रहा है. पत्नी मुस्कान का कहना है कि उसने हत्या नहीं बल्कि वध किया है.
मुस्कान और साहिल की जमकर पिटाईमेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर में पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने एनआरआई पति सौरभ राजपूत के टुकड़े-टुकड़े कर शव को ड्रम में डालकर सीमेंट भर दिया था. पुलिस ने दोनों को 18 मार्च से गिरफ्तार किया. हत्यारोपी मुस्कान और उसके प्रेमी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया. शाम को यहां से जेल ले जाते वक्त दोनों हत्यारोपियों की कचहरी में वकीलों ने पिटाई कर दी. भारी हंगामे के बीच पुलिस फोर्स ने बमुश्किल दोनों को कचहरी परिसर से निकाला.
कमरे से आ रही थीं अजीब आवाजें, अचानक पहुंचा पति, खिड़की से झांका, अंदर का नजारा देख रह गया सन्न
ऐसे साहिल को फंसाया मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, उसके 15 टुकड़े और ड्रम में सीमेंट से पैक करने वाली मुस्कान बड़ी खतरनाक है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उसने दिव्य शक्ति और परालौकिक शक्तियों का हवाला देकर साहिल को झांसे में लिया था. उसने कहा था कि देवी मां ने सौरभ का वध करने के लिए कहा है.
शराब, बिल्ली और नमक से तिलिस्म…पुलिस को वारदात में मुस्कान का साथ देने वाले साहिल शुक्ला के घर में अजीबोगरीब चीजें मिली हैं. कत्ल के बाद मुस्कान ने इस घर में रातें गुजारी थीं. शराब, बिल्ली और नमक से तिलिस्म होता था. उसका घर अपने अंदर अभी भी कई राज छिपाए है. यहां की दीवारें अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रहीं थी. साहिल ने इन दीवारों पर भगवान भोले शंकर की तस्वीर बनाई हुई थी. इसके अलावा तंत्र क्रिया से जुड़ा एक बहुत बड़ा चित्र भी एक जगह दिखाई दिया. स्केच पैन की मदद से उसने यह सभी तस्वीरें बनाई थीं. कमरे में एक बिल्ली भी मिली जिसे साहिल की पालतू बिल्ली बताया जा रहा है. अंग्रेजी के कुछ वाक्य भी हत्यारोपी साहिल की मानसिक स्थिति बयां कर रहे थे. वहीं देर रात पुलिस ने उसका मकान सील कर दिया.
2016 में हुई थी लव मैरिजएसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में सौरभ हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया. बताया कि मुस्कान और सौरभ कुमार ने 2016 में लव मैरिज की थी. फिर वह मर्चेंट नेवी में नौकरी करने लगा. सौरभ शराब पीने का आदी था. इसे लेकर अक्सर मुस्कान के साथ झगड़ा होता था. पत्नी को अकेलापन गवारा नहीं गुजरा. 2019 में मोहित उर्फ साहिल शुक्ला की मुस्कान से मुलाकात हुई. दोनों की दोस्ती हुई और प्यार परवान चढ़ गया. इसी के चलते मुस्कान ने अपने पति सौरभ की हत्या की प्लानिंग की.
पत्नी थी कमरे में आशिक के साथ, तभी आ गया पति, देखते ही उठाया खौफनाक कदम
दैवीय शक्ति में साहिल को था भरोसासाहिल दैवीय शक्ति में काफी विश्वास करता था. इस बात का फायदा ही मुस्कान ने उठाया. वह लगातार साहिल को बताती थी कि उसे दिव्य और पारलौकिक शक्तियों का आभास होता है. मुस्कान साहिल को भगवान शिव और अपने आप को पार्वती बताती थी. उसने ही अपने प्रेमी को कहा कि देवी मां ने सौरभ का वध करने के लिए कहा है. वहीं, मुस्कान ने साहिल की मरी हुई मां का फर्जी अकाउंट स्नैपचेट पर क्रिएट किया था. सौरभ अपनी मां समझकर लगातार बात कर रहा था. मरी हुई मां के आदेश पर ही सौरभ की हत्या की.
ऐसे की हत्या3/4 मार्च की रात को सौरभ को खाने में मुस्कान ने बेहोशी की दवा दी. देर रात करीब 1 बजे साहिल को घर बुलाया. बेहोश सौरभ के सीने में मुस्कान और साहिल दोनों ने एक साथ मिलकर चाकू घोंप दिया. इसके बाद सिर और दोनों हाथ काटकर बैग में बंद किए. लाश को पॉलीथिन में लपेटकर बेड में बंद किया. 4 मार्च को सीमेंट व ड्रम खरीदकर लाए. .इसके बाद शव के टुकड़े ड्रम में डालकर उसे सीमेंट से सील कर दिया. यही नहीं सौरभ की हत्या के बाद उन्होंने लोगों से कहा कि सौरभ हिल स्टेशन घूमने गया है. खुद भी सौरभ का फोन लेकर हिमाचल के कौसानी चले गए.
मेरठ हत्याकांड LIVE: मेरे लाल का चेहरा तो दिखा दो… जब 15 टुकड़ों में पहुंचा शव तब मां का रो-रोकर बुरा हाल
पहले भी मारने की कोशिश की थीएसपी सिटी ने बताया कि सौरभ का पासपोर्ट एक्सपायर होने वाला था. पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए सौरभ मेरठ आया था. साथ ही उसकी बेटी का भी जन्मदिन था तो वह सरप्राइज देना चाहता था. नया पासपोर्ट जारी कराने के बाद अप्रैल में उसे वापस ब्रिटेन लौटना था. इसी दौरान मुस्कान ने हत्या कर दी. इससे पहले, 25 फरवरी की रात को भी मुस्कान ने सौरभ की हत्या करने की कोशिश की थी. इस दौरान शराब में बेहोशी की दवा मिलाकर दी थी. हालांकि तबीयत खराब होने की बात कहकर सौरभ ने शराब नहीं पी और वह बच गया था.
ऐसे साहिल को बनाया कातिलमुस्कान अपने प्रेमी साहिल को हमेशा काबू में रखना चाहती थी. मुस्कान ने अपने भाई और मां के नाम से दो अन्य स्नैपचैट आईडी भी बनाई थी और इनसे अपने ही अकाउंट पर मैसेज भेजती थी. कभी-कभी ये दिखाने का प्रयास करती कि साहिल की दिवंगत मां की आत्मा मुस्कान के भाई के शरीर में आकर बातचीत करती है. बाद में इन मैसेज को साहिल को पढ़ाती थी. दोनों आईडी से मुस्कान अपने स्नैपचैट पर मैसेज करती, जिनमें साहिल की तारीफ लिखी होती थी. इन मैसेज को साहिल को दिखाकर मुस्कान ये भी दिखाने का प्रयास करती थी कि परिजनों को मेलजोल से आपत्ति नहीं है.
कैस सच सामने आया?इधर, प्लानिंग के तहत ही दोनों ने सौरभ के सोशल मीडिया अकाउंट पर हिमाचल के कौसानी के वीडियो डाले. पत्नी मुस्कान से जब सौरभ के परिवार ने उसके बारे में पूछा तो वह पूरे परिवार को भी गुमराह करती रही, लेकिन सौरभ फोन पर बात नहीं कर रहा था तो परिवार को शक हुआ. सौरभ के परिवार ने ब्रह्मपुरी थाने शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मुस्कान और साहिल को पकड़कर पूछताछ की. पुलिस ने सख्ती की तो मुस्कान और साहिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही पुलिस को ड्रम में सील किए शव की जानकारी दी.
मुस्कान के माता-पिता ने भी बेटी को फांसी की सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमने ही बेटी को पुलिस के हवाले किया है. सौरभ अच्छा लड़का था, हमारी बेटी की खराब थी. मुस्कान की मां और पिता ने कहा कि मेरी लड़की ने मुझे बताया कि मैंने सौरभ की हत्या की है तो हमने तुरंत पुलिस को बुलाकर अपनी लड़की को पुलिस के हवाले कर दिया.
Location :Meerut,Meerut,Uttar PradeshFirst Published :March 20, 2025, 10:24 ISThomeuttar-pradeshतांत्रिक सा हुलिया, दीवार पर तंत्र-मंत्र… लवर साहिल का सीक्रेट कमरा, अब…