ताजमहल पर हमला! दो आतंकियों की घुसपैठ से हड़कंप, सच पता चलने पर ली राहत की सांस

admin

शैक्षणिक व्यवसाय से जुड़े हैं तो होगा पैसा ही पैसा, धनु राशि वाले जानें राशिफल

Last Updated:April 25, 2025, 23:46 ISTTaj Mahal News : शुक्रवार को आगरा में में उस समय अफरातफरी फैल गई जब यमुना नदी की ओर से ताजमहल के भीतर दो आतंकवादियों के घुसपैठ के बारे में पता चला. घटना सुबह करीब 11 बजे की है. X

ताज महल पर मॉक ड्रिल के दौरान जवानहाइलाइट्सताजमहल में आतंकवादी हमले की सूचना मॉकड्रिल थी.मॉकड्रिल के दौरान सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई की.मौके पर पर्यटकों ने सच्चाई जानकर राहत की सांस ली.Taj mahal mock drill/आगरा. ताजमहल में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब यमुना नदी की ओर से दो आतंकवादियों के घुसपैठ की सूचना ताज सुरक्षा पुलिस के कंट्रोल रूम को मिली. ये घटना सुबह 11 बजे के आसपास की है. सूचना मिलते ही ताज सुरक्षा पुलिस और सीआईएसएफ के जवान तुरंत अलर्ट मोड पर आ गए और मात्र 10 मिनट के भीतर दशहरा घाट पर पहुंच गए. यहीं से आतंकियों के आने की सूचना थी. जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए देखते ही देखते आतंकियों को घेरकर पकड़ लिया. आसपास मौजूद लोग इस घटना को देखकर दहशत में आ गए, लेकिन बाद में जब पता चला कि ये एक मॉकड्रिल थी, तो उन्होंने राहत की सांस ली. दरअसल, ये पूरी कार्रवाई ताजमहल की सुरक्षा के लिहाज से की गई पूर्व नियोजित मॉकड्रिल थी.

उद्देश्य और तैयारी

एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि शुक्रवार को ताजमहल आम पर्यटकों के लिए बंद रहता है. ऐसे में इस दिन पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के निर्देश पर ताज सुरक्षा थाना, पर्यटन थाना पुलिस टीम और सीआईएसएफ के साथ मिलकर एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. इस मॉकड्रिल का उद्देश्य था कि आतंकी हमले जैसी आपातकालीन स्थिति में किस तरह से सुरक्षा बलों की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा सकती है. मॉकड्रिल के दौरान ताजमहल परिसर के साथ-साथ दशहरा घाट और यमुना की ओर के इलाकों को बारीकी से खंगाला गया.

कहां से चूक

मॉकड्रिल के दौरान ये भी देखा गया कि कहां-कहां से हमला हो सकता है और सुरक्षा में कौन-कौन सी संभावित चूकें हो सकती हैं. अधिकारियों ने इन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए.
Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :April 25, 2025, 23:46 ISThomeuttar-pradeshताजमहल पर हमला! दो आतंकियों की घुसपैठ से हड़कंप, सच पता चलने पर मिली राहत

Source link